img-fluid

UP : योगी सरकार राज्य कर्मचारियो को देगी नए साल पर तोहफा, सैलरी के साथ होगा बढ़े हुए महंगाई भत्ते का नकद भुगतान

December 10, 2021

लखनऊं । उत्तर प्रदेश में कार्यरत सरकारी कर्मचारी (Government employees working in Uttar Pradesh)  और पेंशनर्स के लिए खुशखबरी हैं। योगी सरकार (Yogi Sarkar)  नए साल के तोहफे के तौर पर बढ़े हुए महंगाई भत्ते को दिसंबर की सैलरी में जोड़कर देगीं। इसी के साथ योगी सरकार (Yogi Sarkar)  द्वारा सरकारी कर्मचारियों (government employees)  और पेंशनर्स को बढ़े हुए 3 प्रतिशत महंगाई भत्ते का नकद भुगतान किया जाएगां । जुलाई 2021 से तीन प्रतिशत की बढ़ी हुई दर से महंगाई भत्ते और महंगाई राहत का भुगतान सूबे के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को किया जाना हैं। वर्तमान में सरकारी कर्मियों व पेंशनर्स को 28 प्रतिशत की दर से डीए व डीआर मिल रहा हैं। वहीं 3 प्रतिशत के इजाफे के बाद उन्हें 31 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता और महंगाई राहत का भुगतान किया जाएगां।


यूपी के वित्त विभाग (UP Finance Department) ने भी कर्मचारियों और पेंशनर्स को नकद भुगतान की तैयारी शुरू कर दी हैं। इसके लिए बढ़ी दर से डीए व डीआर के भुगतान का प्रस्ताव भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजा गया है। जुलाई से नवंबर तक के 3 फीसदी की दर से बढ़े डीए के एरियर की धनराशि कर्मचारियो के जीपीएफ एकाउंट में जमा कराई जाएगी। वहीं दिसंबर की सैलरी के साथ जनवरी में कर्मचारियों को नकद भुगतान किया जाएगा। केंद्र सरकार मोदी द्वारा भी केद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 1 जुलाई 2021 से 3 फीसदी की दर से बढ़ाया गया था। जिसके बाद यूपी के भी 16 लाख राज्य कर्मचारियों को ज्यादा डीए की आस जगी थी। कर्मचारी उम्मीद लगा रहे थे कि दिवाली पर बोनस के साथ ही उन्हें बढ़े हुए डीए का भुगतान किया जाएगा। हालांकि दिवाली पर ऐसा नहीं हुआ। लेकिन विधानसभा चुनाव को देखते हुए उम्मीद है कि सरकारी कर्मचारियो को खुश करने की खातिर योगी सरकार नए साल के तोहफे के तौर पर दिसंबर की सैलरी के साथ बढ़े हुए डीए का भुगतान करेगी।

Share:

  • BoAt Watch Mystiq स्मार्टवॉच भारत में लॉन्‍च, बड़े डिस्प्ले के साथ मिलेंगी ये खूबियां

    Fri Dec 10 , 2021
    नई दिल्ली. इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी BoAt ने BoAt Watch Mystiq स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया है. स्मार्टवॉच की चर्चा काफी समय से चल रही थी. वॉच के डिजाइन और फीचर्स जबरदस्त हैं. BoAt ने वॉच मिस्टिक पर 2,999 रुपये का मूल्य टैग लगाया है. वॉच में बड़ा डिस्प्ले, ज्यादा थीम्स और कई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved