• img-fluid

    Urfi javed की काली ड्रेस ने किया को फैंस हैरान

  • October 30, 2021

    बिग बॉस ओटीटी की मोस्ट पॉपुलर कंटेस्टेंट उर्फी जावेद (urfi javed) अक्सर अपनी बोल्ड ड्रेसेज (bold dressage) की वजह से चर्चा में रहती हैं। यही वजह है कि उनकी ड्रेस ने उन्हें फिर से सुर्खियों में ला दिया है। आइए आपको उर्फी की लेटेस्ट ड्रेस और चर्चाओं में छाने की वजह बताते हैं।
    बता दें कि इस समय उर्फी जावेद (urfi javed)अब अपने फैशन स्टेटमेंट को लेकर खबरें बटोर रही है। हाल ही में उर्फी को दुबई में हुए फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट अचीवर्स नाइट में एक काले रंग की ड्रेस में देखा गया। उर्फी ने ऑफ-शोल्डर ब्लैक कलर का गाउन पहन रखा था। यह प्लंजिंग नेकलाइन और थाई-हाई स्लिट गाउन था और उनके बाल पोनी स्टाइल में बंधे हुए थे। उन्होंने शानदार लिपस्टिक लगा रखी थी। उनके लुक को देखकर फैंस भी हैरान रह गए।

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Urfi (@urf7i)




    उर्फी (urfi javed)ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘हमने यह लुक एक दिन में पूरा किया है! मुझे शानदार तैयार करने के लिए मेरी टीम को धन्यवाद! फिल्मफेयर अचीवर्स नाइट के लिए यह मेरा लुक है!’ यह वीडियो उर्फी के होटल के कमरे में शूट किया गया है। इसके पहले उर्फी ने इंस्टा स्टोरीज पर लुक के स्निपेट्स शेयर किए थे।

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Urfi (@urf7i)


    उर्फी ने राखी सावंत के साथ एक तस्वीर भी पोस्ट कीl वह भी इस कार्यक्रम में नजर आई थी। उन्होंने भी ब्लैक ऑफ शोल्डर गाउन पहना हुआ था, इंस्टाग्राम पर अपना लुक शेयर करते हुए उन्होंने खुद को ‘बार्बी डॉल’ बताया है। ऊर्फी ने अपने फैशन के बारे में बताते हुए कहा, ‘मुझे फैशन पसंद है। मुझे हमेशा से सजने और संवरने का शौक रहा है और अब जब मैं इसे खरीद सकती हूं, तो मुझे क्यों नहीं करना चाहिए? मुझे पता चलता है कि मीडिया एयरपोर्ट पर मेरी तस्वीरें लेगा, तो मैं बॉक्सर नहीं पहनूंगी। जब मैं बाहर जाती हूं तो मैं सबसे अच्छी दिखने की कोशिश करती हूं। और अटेंशन की बात करें तो मुझे एक ऐसी एक्ट्रेस बताएं जो इस इंडस्ट्री में अटेंशन नहीं चाहती है?’
    उर्फी ने यह भी कहा, ‘मैं हर मायने में ओटीटी हूं। मैं ऐसे कपड़े पहनती हूं, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। हालांकि यह कई लोगों के लिए अनोखा हो सकता है, मेरे लिए यह बिल्कुल सामान्य है क्योंकि मैं हमेशा से ऐसी ही रही हूं।’ बिग बॉस ओटीटी से बाहर होने के बाद उर्फी और राखी की दोस्ती बनी हुई है।

    Share:

    शादी के लिए जबरदस्ती झारखंड ले जा रहे थे माता-पिता, DCW ने चलती ट्रेन से....

    Sat Oct 30 , 2021
    नई दिल्ली। एक माता-पिता को अपनी बालिग बेटी की जबरदस्‍ती शादी करना महंगा पड़ गया. अब इनके खिलाफ दिल्‍ली पुलिस कार्रवाई करेगी. हाल ही में दिल्‍ली महिला आयोग (delhi commission for women) की टीम ने दिल्ली पुलिस एवं रेलवे सुरक्षा बल के साथ मिलकर आनंद विहार रेलवे स्टेशन (Anand Vihar Railway Station) पर ट्रेन को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved