गाजियाबाद। गाजियाबाद जिले के नंदग्राम इलाके (Ghaziabad district Nandgram area) में कांवड़ियों को जूस में पेशाब (Pee in juice) मिलाकर बेचने के आरोप में पुलिस ने रविवार को दो विक्रेताओं को गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बजरंग दल के एक पदाधिकारी ने दिल्ली-मेरठ राजमार्ग पर सिहानी चुंगी में जूस बेचने वाले जीशान और महताब पर उस मार्ग से गुजरने वाले कांवड़ियों को जूस में पेशाब मिलाकर देने की शिकायत पुलिस से की थी।
इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। नंदग्राम की अपर पुलिस आयुक्त पूनम मिश्रा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा विभाग की एक टीम को मौके पर बुलाया गया और जूस के नमूने लेकर उन्हें परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। रिपोर्ट 15 दिन के भीतर मिलने की संभावना है। प्रारंभिक जांच में गंदगी पाए जाने के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने दुकान को सील कर दिया है।
विश्व हिंदू परिषद के महानगर प्रचार प्रमुख अश्वनी शर्मा ने बताया कि सिहानी चुंगी पुलिस चौकी के सामने कांवड़ मार्ग पर दिल्ली जूस कॉर्नर के नाम से दुकान है। इसका मालिक बहराइच जनपद निवासी सलमान बताया गया है। दुकान पर महताब और जीशान नामक दो कर्मचारी काम करते हैं। अश्वनी शर्मा ने बताया कि रविवार दोपहर को दो युवक दिल्ली जूस कॉर्नर पर जूस पीने पहुंचे थे। जहां कारीगरों द्वारा उन्हें जूस में थूक मिलाकर देने का मामला सामने आया।
कुछ युवकों की ओर से जूस का वीडियो बनाया गया। सूचना मिलते ही वह साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। अश्वनी का कहना है कि सूचना बाद पहुंची पुलिस ने दुकान के अंदर मूत्र से भरी बोतल बरामद की। आरोप है कि दूसरे समुदाय से ताल्लुक रखने वाले आरोपी कांवड़ यात्रा के दौरान माहौल बिगाड़ने की साजिश कर रहे हैं। इतना ही नहीं, आरोपियों ने लोगों और कांवड़ियों को गुमराह करने के लिए अपनी दुकान का नाम दिल्ली जूस कॉर्नर रखा है।
इस संबंध में अश्वनी शर्मा ने आरोपियों के खिलाफ एसीपी नंदग्राम को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि शनिवार को विजयनगर पुलिस को गौर सिद्धार्थम सोसाइटी की मार्केट में भी जूस में थूक मिलाने की शिकायत मिली थी। इस मामले में लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने डीसीपी सिटी से कार्रवाई करने को कहा था। जिसके बाद पुलिस ने दुकान से दो कर्मचारियों को हिरासत में लिया था। ये आरोपी भी दूसरे समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। पुलिस इस मामले की जांच भी कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved