img-fluid

US: बढ़ती महंगाई रोकने के लिए खाद्य पदार्थों से हटा टैरिफ…किसानों को राहत की उम्मीद

November 17, 2025

वॉशिंगटन। अमेरिका (America) में महंगाई रोकने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) के कई खाद्य पदार्थों (Food Items) को पारस्परिक टैरिफ (Trade Relief) से बाहर करने के फैसले से भारतीय किसानों (Indian Farmers) को राहत मिल सकती है। विश्लेषकों का मानना है कि इससे भारतीय कृषि उत्पादों की मांग बढ़ेगी। इसे द्विपक्षीय व्यापक व्यापार वार्ता के लिए एक सकारात्मक संकेत भी माना जा रहा है।


भारतीय निर्यात संगठनों के महासंघ (एफआईईओ) के महानिदेशक अजय सहाय का कहना है कि टैरिफ छूट से 2.5 अरब डॉलर से तीन अरब डॉलर के बीच निर्यात में इजाफा होगा। उन्होंने कहा, यह आदेश प्रीमियम, विशिष्ट और मूल्यवर्धित उत्पादों के लिए रास्ता खोलता है, जो निर्यातक उच्च-मूल्य वाले क्षेत्रों की ओर रुख करते हैं वे मूल्य दबावों से बेहतर तरीके से सुरक्षित रहेंगे और बढ़ती उपभोक्ता मांग का लाभ उठा सकेंगे।

ट्रंप के फैसले किसे राहत?
राष्ट्रपति ट्रंप ने शुक्रवार को 200 से ज्यादा खाद्य उत्पादों को टैरिफ की सूची से बाहर कर दिया था क्योंकि अमेरिका में किराना सामान की बढ़ती कीमतों को लेकर उपभोक्ताओं की चिंताएं बढ़ रही थीं। चाय, कॉफी, मसालों और काजू जैसी चीजों पर यूरोपीय संघ और वियतनामी आपूर्तिकर्ताओं पर 15-20% शुल्क था लेकिन भारतीय निर्यातकों को ज्यादा नुकसान उठाना पड़ रहा था क्योंकि ट्रंप ने कुछ भारतीय वस्तुओं के आयात पर टैरिफ दोगुना करके 50% तक कर दिया था।

व्यापार और कृषि निर्यात नीति से जुड़े अधिकारियों ने कहा कि अब तमाम खाद्य पदार्थों पर दी गई छूट अमेरिका-भारत व्यापार वार्ता के लिए भी एक सकारात्मक संकेत हैं और इस साल टैरिफ वृद्धि से उत्पन्न निर्यात दबाव को कम कर सकती हैं। भारतीय कृषि निर्यात से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ट्रंप के ताजा फैसले से भारतीय किसानों और चाय, कॉफी, काजू तथा फलों और सब्जियों के निर्यातकों को फायदा होगा।

टैरिफ बढ़ाने से घटा था निर्यात
टैरिफ बढ़ाने के बाद सितंबर में अमेरिका को भारतीय वस्तुओं का निर्यात सालाना आधार पर लगभग 12% घटकर 5.43 अरब डॉलर रह गया था। 2024 में अमेरिका को देश के 87 अरब डॉलर के निर्यात में भारतीय कृषि निर्यात का हिस्सा 5.7 अरब डॉलर होने का अनुमान है। ट्रंप के ताजा फैसले से भारतीय किसानों और चाय, कॉफी, काजू तथा फलों और सब्जियों के निर्यातकों को फायदा होगा।

पूरे 50% टैरिफ छूट पर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं
श्रीवास्तव ने कहा, टैरिफ में बदलाव से मसालों और विशिष्ट बागवानी में भारत की स्थिति थोड़ी मजबूत होगी और टैरिफ बढ़ोतरी के बाद अमेरिका में खोई कुछ मांग को फिर से पाने में मदद मिलेगी। हालांकि, लैटिन अमेरिकी, अफ्रीकी और आसियान आपूर्तिकर्ताओं को ज्यादा फायदा होने की संभावना है। साथ ही जोड़ा, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि भारतीय निर्यात 25% पारस्परिक शुल्कों से मुक्त होंगे या पूरे 50% शुल्कों से।

Share:

  • पाकिस्तान : जाफर एक्सप्रेस ट्रेन फिर बनी निशाना, रेलवे ट्रैक को बम से उड़ाया, रॉकेट से भी हमला

    Mon Nov 17 , 2025
    नई दिल्ली. पाकिस्तान (Pakistan) के बलूचिस्तान (Balochistan) में एक बार फिर जाफर एक्सप्रेस ट्रेन (Jaffar Express train) को निशाना बनाया गया है. बलूचिस्तान के नसीराबाद जिले में रेलवे ट्रैक पर लगाए गए एक विस्फोटक उपकरण में ट्रेन के गुजरने के ठीक बाद धमाका हुआ, जिससे जाफ़र एक्सप्रेस एक और बड़े हमले से बाल-बाल बच गई. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved