
नई दिल्ली । अमेरिका(America) में शटडाउन(shut down) का असर जरूरी सेवाओं(essential services) पर पड़ने लगा है। कर्मचारियों की कमी के कारण लगातार दूसरे दिन विमानन सेवाएं प्रभावित (Aviation services affected)रहीं। विमानन कंपनियों को 2,100 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, जबकि 7,000 से ज्यादा फ्लाइट्स में देरी हुई। देश के 40 से अधिक व्यस्त हवाई अड्डों पर यह अव्यवस्था तीसरे दिन भी जारी रही। ऐसे में विश्लेषकों ने चेतावनी दी है कि अगर इसी तरह उड़ानें रद्द होती रहीं तो इसका असर व्यापक होगा।
उधर, शटडाउन के कारण अमेरिका के बाहर स्थित सैन्य ठिकानों में काम करने वाले लोगों के भुगतान पर संकट मंडराने लगा है। अमेरिका के कुछ राज्यों में पूरक पोषण सहायता कार्यक्रम (एएसपी) खाद्य सहायता का भुगतान तो किया जाएगा, लेकिन बाकी को इंतजार करना होगा।
सीएनएन ने फ्लाइटों पर नजर रखने वाली वेबसाइट फ्लाइटअवेयर के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया है कि शनिवार को 1,500 उड़ानें रद्द हुई थीं, जबकि 6,600 से ज्यादा विलंबित हुईं। रविवार को अकेले 1,000 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुई हैं, जबकि सैकड़ों विलंबित रहीं। अमेरिकी संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) ने व्यापक व्यवधानों के लिए कर्मचारियों की कमी को जिम्मेदार ठहराया। बजट गतिरोध के कारण हवाई यातायात नियंत्रकों और संघीय सुरक्षा निरीक्षकों को वेतन नहीं मिल पाया है। देश के सबसे व्यस्त हवाईअड्डों पर इसका सबसे अधिक असर पड़ा।
उत्तरी कैरोलिना सबसे ज्यादा प्रभावित
सीएनएन के अनुसार, न्यूयॉर्क शहर के तीन प्रमुख हवाई अड्डों नेवार्क लिबर्टी इंटरनेशनल, लागार्डिया और जॉन एफ कैनेडी इंटरनेशनल पर शनिवार को उड़ानें घंटों विलंबित हुईं। एफएए ने नेवार्क आने वाली उड़ानों के लिए अस्थायी रूप से ग्राउंड स्टॉप जारी किया। उत्तरी कैरोलाइना के हवाई अड्डे पर सबसे अधिक असर पड़ा और वहां दोपहर तक 130 उड़ानें रद्द कर दी गईं। अटलांटा, शिकागो, डेनवर और न्यूजर्सी के नेवार्क हवाई अड्डों पर भी व्यवधान देखा गया।
उड़ानों को कम करने का आदेश
एफएए ने संघीय शटडाउन के बीच देशभर में उड़ानों को कम करने का आदेश दिया है। हालांकि, सभी उड़ानों के रद्द होने का कारण एफएए का आदेश नहीं है। रद्द हुई उड़ानों की संख्या देश भर में कुल उड़ानों का एक छोटा सा हिस्सा है, लेकिन अगर शटडाउन जारी रहा तो आने वाले दिनों में इनकी संख्या में वृद्धि होना तय है। शटडाउन के दौरान 13 हजार वायु यातायात नियंत्रक और 50 हजार सुरक्षा स्कैनिंग का काम करने वाले लोग बिना वेतन सेवाएं दे रहे हैं।
6 सप्ताह से विदेश में तैनात सैन्यकर्मियों को वेतन नहीं
शटडाउन के कारण समुद्र के पार यूरोप के अन्य देशों में स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर काम करने वाले स्थानीय कर्मचारियों को भी इसका असर महसूस होने लगा है। यूरोप में विदेशी ठिकानों पर काम करने वाले हजारों लोगों को लगभग छह सप्ताह पहले शटडाउन शुरू होने के बाद से वेतन नहीं मिल रहा है। कुछ मामलों में उन देशों ने बिल चुकाए हैं जहां अमेरिकी सैन्य ठिकाने हैं। इटली व पुर्तगाल सहित अन्य जगहों पर लोग बिना वेतन के काम कर रहे हैं।
सकारात्मक दिशा में द्विदलीय वार्ताएं: सीनेट नेता
सीनेट में बहुमत के नेता जॉन थुने ने शनिवार को कहा कि संघीय शटडाउन को लेकर सीनेट में जारी द्विदलीय वार्ताएं सकारात्मक मोड़ पर हैं। सांसद सरकार के साथ समझौते में कुछ एजेंसियों के लिए तीन दीर्घकालिक फंडिंग बिल को पेश करने पक्ष में हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved