img-fluid

यूएस ओपन: बोपन्ना, शापोवालोव की जोड़ी दूसरे दौर में

September 05, 2020

न्यूयॉर्क। भारत के रोहन बोपन्ना कनाडा के अपने जोड़ीदार डेनिस शापोवालोव के साथ यूएस ओपन ग्रैंड स्लैम के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं।

बोपन्ना और शापोवालोव ने अमेरिकी जोड़ी अर्नेस्टो एस्कोबेडो और नोआ रुबिन को 6-2, 6-4 से हराकर पहले दौर की बढ़ा पार की।

बोपन्ना और शापोवालोव ने यह मुकाबला सिर्फ 22 मिनट में अपने नाम किया। दूसरे दौर में अब इन दोनों खिलाड़ियों का सामना छठी सीड केविन क्रिएट्ज और एंड्रियास मिज की जर्मन जोड़ी से होगा।

शापोवालोव ने इसके अलावा पुरुष एकल के भी चौथे दौर में जगह बना ली है। उन्होंने तीसरे दौर में अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज को पांच सेट तक चले मुकाबले में 3-6, 6-3, 4-6, 7-6, 6-2 से मात दी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • करार खत्म होने तक एफसी बार्सिलोना में ही बने रहेंगे मेसी

    Sat Sep 5 , 2020
    मैड्रिड। अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी अपने पेशेवर स्पेनिश फुटबॉल क्लब एफसी बार्सिलोना में करार खत्म होने तक बने रहेंगे। बार्सिलोना के साथ मेसी का करार 2021 में समाप्त हो रहा है। बता दें कि मेसी ने पिछले सप्ताह ही एफसी बार्सिलोना क्लब को छोड़ने की इच्छा जताई थी। लेकिन मेसी और बार्सिलोना के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved