खेल

करार खत्म होने तक एफसी बार्सिलोना में ही बने रहेंगे मेसी

मैड्रिड। अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी अपने पेशेवर स्पेनिश फुटबॉल क्लब एफसी बार्सिलोना में करार खत्म होने तक बने रहेंगे। बार्सिलोना के साथ मेसी का करार 2021 में समाप्त हो रहा है।

बता दें कि मेसी ने पिछले सप्ताह ही एफसी बार्सिलोना क्लब को छोड़ने की इच्छा जताई थी। लेकिन मेसी और बार्सिलोना के बीच अनुबंध की शर्तों को लेकर विवाद चल रहा था और अब 11 दिन बाद मेसी ने एक फुटबॉल वेबसाइट को दिए साक्षात्कार में कहा कि वह एफसी बार्सिलोना क्लब में बने रहेंगे।

मेसी ने कहा, “मैं पिछले साल से ही क्लब में खुश महसूस नहीं कर रहा था। मैं पूरे साल छोड़ने के लिए इच्छुक रहा हूं। मुझे लगा कि टीम को युवा खिलाड़ियों की जरूरत है और बार्सिलोना में मेरा युग समाप्त हो गया है। ये एक बहुत ही मुश्किल साल था। मैंने ट्रेनिंग में, मैच में और ड्रेसिंग रूम में बहुत कुछ झेला। सब कुछ बहुत मुश्किल था और एक ऐसा पल आया जब मैंने अपने लिए नए लक्ष्यों की तलाश करने का फैसला किया।”

उन्होंने कहा, “मैं जाना चाहता था और मैं ऐसा करने के लिए सही था क्योंकि मेरा अनुबंध कहता है कि मैं फ्री था। मैं जाना चाहता था क्योंकि मैं फुटबॉल में अपने अंतिम वर्षों में खुश रहने के बारे में सोच रहा था।”

बता दें कि मेसी के क्लब छोड़ने की इच्छा जताने पर क्लब के अध्यक्ष जोसेफ मारिया बाटरेमेन का कहना था कि अगर मेसी को जाना है तो 700 मिलियन यूरो हजार्ना देना होगा। क्लॉज के तहत अगर 10 जून से पहले ही जाने देने का अनुरोध करते तो वह जा सकते थे, लेकिन 10 जून के बाद सीजन खत्म हो गया था।

मेसी ने कहा, “मुझे बहुत दुख हुआ कि लोग सोच सकते हैं कि मैं अपने फायदे के लिए बार्सिलोना के खिलाफ कोर्ट जाऊंगा। मैं ऐसा कभी नहीं करूंगा।” (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

20 हजार कांट्रेक्‍ट वर्करों की छटनी करेगी बीएसएनएल

Sat Sep 5 , 2020
नई दिल्‍ली। कोविड-19 संक्रमण काल में सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) करीब 20 हजार कांट्रेक्‍ट वर्करों (ठेका श्रमिकों) की छंटनी करने वाली है। इससे पहले कंपनी ने ऐसे ही 30 वर्करों की छंटनी कर चुकी है। ये हालात तब हैं, जबकि इन कांट्रेक्ट वर्करों को बीते एक साल से ज्‍यादा […]