टेक्‍नोलॉजी

इस Web Browser पर यूजर्स को मिलेगी और ज्यादा प्रायवेसी, लाया यह फीचर

नई दिल्ली। वेब सर्च इंजन में मोजिला फायरफाक्स (Mozilla Firefox) दुनिया भर में प्रचलित है, इसकी खासियत यह है कि यह यूजर्स को प्राइवेसी भी सबसे अधिक देती है। अब इस कंपनी ने अपने वेब ब्राउजर को और अधिक सुरक्षित बनाया है। इस बार कंपनी ने फायर फाक्स 83 के साथ एचटीटीपीएस-ओनली मोड (HTTPS-Only Mode) फीचर दिया है।
फायरफॉक्स में दिए गए इस नए सिक्योरिटी फीचर के तहत आपका वेब ब्राउजर सिर्फ एचटीटीपीएस बेस्ड वेबसाइट ही ओपन करेगा ताकि आपके सिस्टम और वेबसाइट के बीच सिक्योर कनेक्शन बना रहे।
मोजिला फायरफाक्स के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक एचटीटीपीएस-ओनली मोड एनेबल करने पर ब्राउजर खुद से एचटीटीपीएस बेस्ड पेज कनेक्ट करेगा?
अगर आप इसके सर्च बार में एचटीटीपीएस (HTTPS) बेस्ड वेबसाइट एंटर करेंगे तो भी ये उस वेबसाइट की शुरुआत में ये ब्राउजर खुद से एचटीटीपीएस ऐंड कर देगा। अगर उस वेबसाइट का एचटीटीपीएस वर्जन होगा तो ओपन होगा, वर्ना आपको सिक्योरिटी रिस्क का मैसेज मिलेगा।
इतना ही नहीं, अगर कहीं सर्च रिजल्ट में एचटीटीपीएस बेस्ड पेज ओपन करेंगे तो भी फायरफॉक्स खुद से एचटीटीपीएस वर्जन ही ओपन करेगा। अगर उस पेज का एचटीटीपीएस वर्जन नहीं है तो ऐसे में आपको सिक्योरिटी रिस्क का मैसेज मिलेगा।
सिक्योरिटी बेस्ड ये फीचर एनेबल करने केबाद क्या होगा। इसके बारे में कंपनी ने कहा है, कि ‘फायरफॉक्स सभी वेबसाइट के साथ सिक्योर कनेक्शन स्थापित करने की कोशिश करेगा’।
जो वेबसाइट सिक्योर कनेक्शन यानी एचटीटीपीएस सपोर्ट नहीं करती हैं उन्हें ऐक्सेस कर रहे हैं तो इससे पहले फायरफॉक्स आपसे परमिशन मांगेगा।

कैसे काम करता है फायरफाक्स का एचटीटीपीएस-ओनली मोड ?
फायरफॉक्स के मुताबिक हायपर टेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल (HTTP) एक फंडामेंटल प्रोटोकॉल है जिसके जरिए वेब ब्राउजर और वेबसाइट एक दूसरे के साथ कम्यूनिकेट करते हैं।
एचटीटीपी प्रोटोकॉल सुरक्षित नहीं होता है और इससे कई खतरे हैं। एचटीटीपी वेबसाइट बिल्कुल सिक्योर नहीं होती हैं और अटैकर्स आपके यूजरनेम, पासवर्ड और दूसरे इन्फॉर्मेशन आसानी से इंटरसेप्ट कर सकते हैं।
HTTPS वेबसाइट और ब्राउजर के बीच सुरिक्षत और बिना बाधा के कम्यूनिकेशन स्थापित करता है। यहां जो डेटा ट्रांसमिट हो रहा होता है वो एन्क्रिप्टेड होता है और अटैकर्स इसे आसानी से इंटरसेप्ट नहीं कर सकते हैं।
HTTPS चेक करने के लिए वेब ब्राउजर के ऐड्रेस बार में जा कर किसी भी वेबसाइट की शुरुआत में लॉक आइकॉन देख सकते हैं। इन दिनों ज़्यादातर वेबसाइट्स एचटीटीपीएस पर ही हैं, लेकिन अभी भी कुछ वेबसाइट्स बिना एचटीटीपीएस (HTTPS) के हैं।
फायरफाक्स 83 वर्जन में एचटीटीपीएस-ओनली मोड एनेबल करने के लिए आपको मेन्यू बटन से प्रीफरेंस में में जाना है। यहां प्राइवेसी और सिक्योरिटी टैब में आपको नीचे एचटीटीपीएस-ओनली मोड दिखेगा। इसे आप एनेबल कर सकते हैं।

Share:

Next Post

गुजरात : बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर सहित सभी संस्कार कल से सोमवार तक बंद

Thu Nov 19 , 2020
अहमदाबाद । दिवाली के बाद अहमदाबाद सहित पूरे राज्य में कोरोना के मामले खतरनाक रूप से बढ़ गए हैं। अहमदाबाद में कोरोना मामलों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। शाहीबाग स्थित बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर शुक्रवार से सोमवार तक बंद रहेगा। इतना ही नहीं, कल से सोमवार तक सभी संस्कार शालाओं को भी दर्शन के […]