तिरुवनंतपुरम । केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने कहा कि केरल की जनता ने स्थानीय निकाय चुनावों के परिणामों से राज्य की वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) सरकार को क्लीन चिट नहीं दी है।
उन्होंने कोझिकोड में रविवार को कहा कि चुनाव और जांच एजेंसियों के बीच कोई संबंध नहीं है। यह दावा करना सही नहीं है कि लोगों ने केंद्रीय एजेंसियों द्वारा जांच को पूरी तरह से खारिज कर दिया है।
राज्य में संपन्न हुए स्थानीय निकाय चुनावों के परिणाम भाजपा के लिए अनुकूल हैं। मुस्लिम लीग और कांग्रेस दोनों ने सीपीआई (एम) का समर्थन किया। इसलिए वे सत्ता में बने हुए हैं। ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved