देश

भारत में महंगी हो सकती है वैक्सीन

सिरम ने की मुनाफा बढ़ाने की मांग
नई दिल्ली। कोविशिल्ड (covishield) वैक्सीन (Vaccine) बनाने वाली सिरम (Serum) के अदर पूनावाला (Adar Poonawalla) ने कहा कि 1500 रुपए का वैक्सीन (Vaccine) केन्द्र सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिीडी के चलते 150 से 160 रुपए में बाजार में उपलब्ध करा रहे हैं, जबकि आम लोगों को यह 250 रुपए में मिल रहा है इस कीमत में भी हम मुनाफा कमा रहे हैं लेकिन हमें और मुनाफे की जरुरत है ताकि हम उत्पादन बढ़ा सकें। इसलिए हम वैक्सीन के डोज के लिए सरकार (Government) से 3 हजार रुपए की मांग कर रहे हैं। पूनावाला ने बताया कि उनकी कंपनी (Company) हर महीने 60 से 65 मिलियन वैक्सीन बना रही है। जिससे देश की जरुरतें पूरी नहीं हो पा रही है। हमें उत्पादन बढ़ाने के लिए 3 हजार करोड़ के निवेश (Investment) की जरुरत है इसलिए वैक्सीन की कीमत में इजाफा करना जरूरी है। इस निवेश के लिए हमें बैंकों से लोन लेना पड़ेगा और उसके ब्याज (Interest) के चुकारे के लिए मुनाफा बढ़ाया जाना जरूरी है।

Share:

Next Post

स्पर्म डोनर ढूंढने के लिए बैंक दे रहा है 56,000 रुपये लेकिन, शर्तों को पूरा नहीं कर पा रहे युवा

Wed Apr 7 , 2021
नई दिल्ली। चीन में अच्छी क्वालिटी के स्पर्म डोनर की मांग बढ़ गई है। एक स्पर्म बैंक ने सोशल मीडिया पर लोगों से खुद आगे आकर डोनर्स की कमी पूरी करने की अपील की है। स्पर्म बैंक का कहना है कि अच्छी क्वालिटी का स्पर्म देने वाले पुरुष को अच्छे पैसे भी दिए जाएंगे। झेजियांग […]