
डेस्क। अंडर-19 विश्व कप (Under 19 World Cup) में भारत (India) का बांग्लादेश (Bangladesh) से मुकाबला जारी है। बुलवायो में खेले जा रहे इस मुकाबले में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने तूफानी अर्धशतक जड़ा। 53 रन पर तीन विकेट गंवा देने वाली टीम इंडिया को उन्होंने संभाला। वैभव ने 30 गेंद पर अर्धशतक जड़ा। साथ ही विराट कोहली (Virat Kohli) को भी एक मामले में पीछे छोड़ दिया।
बांग्लादेश के खिलाफ भारत को 10 ओवर के अंदर तीन बड़े झटके लगे। कप्तान आयुष म्हात्रे छह रन बनाकर आउट हुए। वहीं, वेदांत त्रिवेदी खाता नहीं खोल सके। अल फहाद ने पारी के तीसरे ओवर में लगातार दो गेंदों पर इन दोनों को आउट किया। इसके बाद विहान मल्होत्रा को अजीजुल हकीम ने स्लिप में कैच कराया। वह सात रन बना सके।
- वैभव ने कोहली को किस मामले में पीछे छोड़ा?
- दरअसल, कोहली ने भारत के लिए अंडर-19 वनडे क्रिकेट में 28 मैचों में 46.57 की औसत से 978 रन बनाए थे। इनमें एक शतक और छह अर्धशतक शामिल थे। कोहली अंडर-19 वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले सातवें स्थान पर थे और अब आठवें स्थान पर हैं।
- वैभव को अमेरिका के खिलाफ कोहली के 978 रनों के रिकॉर्ड को पार करने के लिए सिर्फ छह रन चाहिए थे, लेकिन वह दो रन बनाकर आउट हो गए थे। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें चार रन की जरूरत थी, जो उन्होंने आराम से कर दिया।
- साथ ही वह अंडर-19 वनडे में हजार रन भी पूरे कर लिए। वैभव के नाम अंडर-19 वनडे मैचों में अभी 1025* से ज्यादा रन दर्ज हैं। बांग्लादेश के खिलाफ वह क्रीज पर मौजूद हैं, ऐसे में रन और बढ़ेंगे। वैभव का औसत 52 से ज्यादा का रहा है। उन्होंने तीन शतक और पांच अर्धशतक लगाए हैं।
- वैभव लिस्ट में अंडर-19 वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में कोहली से ठीक ऊपर सातवें स्थान पर हैं। अंडर-19 वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विजय जोल के नाम है।
- विजय जोल ने 36 मैचों में 42.54 की औसत से 1404 रन बनाए। इनमें चार शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं। वैभव के पास सरफराज खान से भी ऊपर जाने का मौका है। सरफराज के नाम अंडर-19 वनडे में 33 मैचों में 1080 रन हैं।