मिर्जापुर। वाराणसी (Varanasi) के चितईपुर थाना क्षेत्र (Chitaipur Police Station Area) की टिकरी गांव (Tikri village) से हादसे की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहा नाव पलटने से तीन छात्राएं लापता हो गईं हैं। घटना में एक महिला को बचाया गया है। गोताखोरों द्वारा छात्राओं की तलाश जारी है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम पहुंची है।
मिर्जापुर-वाराणसी (Mirzapur-Varanasi) के बॉर्डर पर घटी इस घटना के बाद बड़ी संख्या में भीड़ घटना स्थल पर जुट गयी है। नरायनपुर (Narayanpur) के रैपुरिया (Repuriya) स्थित गंगा घाट पर सूरदास आश्रम (Surdas Aashram) में आयोजित भंडारे में शामिल होने के बाद सभी छात्राएं नाव से मिर्जापुर जा रही थी। विस्तृत खबर का इंतजार है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved