img-fluid

2024 में धमाल मचाएंगे शुक्र-शनि, 30 साल बाद बन रही युति, इन राशियों की चमकेगी किस्मत

December 09, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। ज्योतिष विद्या (astrology) के अनुसार, शनि ग्रह और शुक्र ग्रह (Saturn and Venus) मित्र ग्रह माने जाते हैं। वहीं, करीब 30 सालों के बाद 2024 (2024 after about 30 years) में शुक्र और शनि की युति (Conjunction of Venus and Saturn) बनने वाली है, जो काफी खास मानी जा रही है। 2024 में शनि देव कुंभ राशि में विराजमान (Shani Dev is sitting in Aquarius) रहेंगे, जहां साल की शुरुआत में ही शुक्र भी प्रवेश करेंगे। ऐसे में कुंभ राशि में शुक्र और शनि की युति बनने से सभी राशियों पर प्रभाव पड़ेगा। इसलिए आइए जानते हैं कुंभ राशि में शनि और शुक्र की युति बनने से किन राशियों की किस्मत चमकने वाली है-


वृषभ राशिः- शनि और शुक्र की युति वृषभ राशि वालों के लिए बेहद लाभकारी साबित हो सकती है। इस दौरान आपकी आर्थिक दिक्कतें दूर हो जाएगी। व्यापारी को व्यापार से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिल सकता है। विद्यार्थियों के लिए समय शुभ माना जा रहा है। करियर में सोच समझकर डिसीजन लेने की जरूरत है।

मेष राशिः- मेष राशि की जातकों के लिए कुंभ राशि में बनी शनि शुक्र की युति फायदेमंद साबित हो सकती है। शुक्र के शुभ प्रभाव से आपकी इंकम बढ़ने की संभावना है। वहीं, धन आगमन के योग बन रहे हैं। करियर लाइफ में आ रही दिक्कतें दूर होंगी। लव लाइफ में भी रोमांस बना रहेगा।

मकर राशिः- शुक्र शनि की युति बनने से मकर राशि वालों को फायदा होने की संभावना जताई जा रही है। अचानक से धन लाभ हो सकता है। कॉन्फिडेंस से भरपूर रहेंगे वहीं, करियर से जुड़े जरूरी टास्क भी मिल सकते हैं। हेल्दी रहेंगे और ट्रैवल भी कर सकते हैं। कुछ नए लोगों से मुलाकात होना भी संभव है।

Share:

  • मंगल, सूर्य, चंद्रमा विराजेंगे एक साथ, त्रिग्रही योग का निर्माण से खुलेंगे तीन राशियों के किस्मत के द्वार

    Sat Dec 9 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। ज्योतिष शास्त्र ((astrology) ) में नौ ग्रहों का उल्लेख किया गया है, जो अपने समय अवधि अनुसार, एक राशि से दूसरी राशि में गोचर (Transit from one zodiac sign to another) करते रहते हैं। मंगल वृश्चिक राशि में गोचर (Mars transit in Scorpio) कर रहें हैं, जहां पहले से ही सूर्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved