मनोरंजन

विक्की जैन ने अपनी पत्‍नी Ankita Lokhande को गिफ्ट किया प्राइवेट विला, कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप

नई दिल्ली। साल 2021 में बॉलीवुड(Bollywood) में जहां कटरीना कैफ की आलीशान शादी(Katrina Kaif’s luxurious wedding) की धूम दिखी. वहीं टीवी टाउन में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) की ग्रैंड वेडिंग(grand wedding) के चर्चे रहे. प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज(pre-wedding festivals) से लेकर शादी तक अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) की हर रस्म खुशियों से भरी दिखी. अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) की बिग फैट वेडिंग को देख कईयों की आंखें खुली की खुली रह गईं. अब भई शादी थी ही इतनी लैविश.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita)

अब इस महंगी शादी में आने वाले मेहमानों के गिफ्ट्स भी मामूली होने से रहे. अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) को उनके इंडस्ट्री के दोस्तों ने महंगे गिफ्ट्स दिए हैं. उनके पति विक्की जैन (Vicky Jain) ने पत्नी को जो गिफ्ट दिया है, उसकी कीमत करोड़ों में है. तो देर किस बात की है, जानते हैं विक्की जैन (Vicky Jain) ने अपनी खूबसूरत पत्नी को क्या वेडिंग गिफ्ट दिया.
जानकारी के मुताबिक अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) को उनके पति ने आलीशान विला गिफ्ट किया है. जी हां चौंकिए मत. विक्की ने मालदीव में एक प्राइवेट विला पत्नी को गिफ्ट किया है.
इस प्राइवेट विला की कीमत 50 करोड़ बताई जा रही है. अंकिता का पति के लिए वेडिंग गिफ्ट भी कम नहीं है. चर्चा है कि अंकिता ने पति के लिए प्राइवेट yacht खरीदा है. जो कि पर्सनलाइज्ड है. इसकी कीमत 8 करोड़ बताई जा रही है.
ये तो बात हुई विक्की और अंकिता के एक दूसरे को दिए वेडिंग गिफ्ट्स की. अब बात करते हैं कपल को टीवी इंडस्ट्री के उनके दोस्तों से क्या क्या गिफ्ट्स मिले. टीवी क्वीन एकता कपूर ने अंकित लोखंडे को 50 लाख का वेडिंग गिफ्ट दिया.
माही विज ने अंकिता लोखंडे को सब्यासाची कलेक्शन से खूबसूरत साड़ी गिफ्ट की. जिसकी कीमत 15 लाख बताई जा रही है. अंकिता की पुरानी दोस्त मृणालिनी त्यागी ने एक्ट्रेस को 10 लाख की गोल्ड ज्वैलरी दी है.
रश्मि देसाई और अंकिता लोखंडे लंबे अरसे से दोस्त हैं. बिग बॉस 15 में होने की वजह से रश्मि चाहे अपनी दोस्त की शादी अटेंड नहीं कर सकीं लेकिन उन्होंने अपनी प्यारी दोस्त को शानदार गिफ्ट जरूर दिया. रश्मि ने नीता लुला की 10 लाख की साड़ी गिफ्ट की है.
ऋत्विक धनजानी ने विक्की जैन को कीमती घड़ी और अंकिता को डायमंड चोकर गिफ्ट किया है. शाहीर शेख ने अंकिता को 25 लाख की गोल्ड ज्वैलरी तोहफे में दी है. सृष्टि झा ने 5 लाख की गोल्ड चेन दी है.

Share:

Next Post

साउथ कोरिया में दूध के एक विज्ञापन को लेकर हुआ विवाद, कंपनी को मांगनी पड़ी माफी

Thu Dec 16 , 2021
साउथ कोरिया । सोशल मीडिया (Social Media) पर एक विषय काफी चर्चा में बना हुआ है. दरअसल, साउथ कोरिया (South Korea) की सबसे बड़ी डेयरी कंपनी पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने अपने एक विज्ञापन (Advertisement) में महिलाओं (Women) को दिखाकर उनकी तुलना गायों (Cows) से की है. कंपनी को मांगनी पड़ी माफी साउथ […]