नई दिल्ली। विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना (Vicky Kaushal, Rashmika Mandanna) और अक्षय खन्ना (Akshay khanna) स्टारर ऐतिहासिक ड्रामा ‘छावा’ (‘Chaava’) शुक्रवार, 14 फरवरी, 2025 को सिल्वर स्क्रीन पर दस्तक देने वाली है. मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित यह फिल्म काफी चर्चा में है. फिल्म की एडवांस बुकिंग पहले ही ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. प्रीडिक्शन बता रहे हैं कि ‘छावा’ जबरदस्त ओपनिंग करेगी. तो आइए जानते हैं ‘छावा’ ने अब तक एडवांस बुकिंग में कितने नोट छापे हैं.
View this post on Instagram
क्या कहना है ट्रेड एनालिस्ट का ?
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ‘छावा’ की शानदार ओपनिंग होने की भविष्यवाणी कर दी है. उन्होंने फिल्म की कमाई 25-30 करोड़ रुपये के बीच होने की संभावना जताई है. अगर पहले दिन इतनी कमाई होती है यह विक्की कौशल के लिए सबसे बड़ी सोलो ओपनिंग होगी. इससे पहले विक्की कौशल की पिछली फिल्मों में ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’, ‘सैम बहादुर’ और ‘जरा हटके जरा बचके’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था. दर्शक फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
‘छावा’ बनेगी 2025 की बिगेस्ट ओपनर ?
‘छावा’ की शानदार प्री-सेल और दर्शकों की उम्मीदों को देखते हुए, ‘छावा’ 2025 में अब तक किसी हिंदी फिल्म के लिए सबसे ज्यादा ओपनिंग डे कलेक्शन हासिल कर सकती है. फिल्म की एडवांस बुकिंग पहले से ही एक ब्लॉकबस्टर ओपनिंग की ओर इशारा कर रही है. ‘छावा’ को बॉक्स ऑफिस पर ‘कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड’ से टक्कर मिलेगी जो 14 फरवरी को ही रिलीज हो रही है. ‘कैप्टन अमेरिका’ पहले ही एक वर्ल्ड फेमस फ्रेंचाइजी है और यह ‘छावा’ को मजबूत टक्कर दे सकती है.
‘छावा’ में विक्की कौशल, रश्मिका और अक्षय खन्ना के अलावा फिल्म में डायना पेंटी, आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता और विनीत कुमार अहम रोल निभा रहे हैं. इसे लक्ष्मण उटेकर ने निर्देशित किया है और मैडोक फिल्म्स ने इसे प्रोड्यूस किया है. इसका साउंडट्रैक एआर रहमान ने बनाया है और गाने इरशाद कामिल ने लिखे हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved