• img-fluid

    विद्या बालन की फिल्म ‘शकुंतला देवी’ का टीजर हुआ रिलीज, आज आएगा ट्रेलर

  • July 15, 2020

    विद्या बालन की फिल्म ‘शकुंतला देवी’ का टीजर मंगलवार को जारी हुआ। निर्माताओं ने मंगलवार को टीजर के साथ ट्रेलर रिलीज डेट की घोषणा की है। फिल्म शकुंतला देवी का ट्रेलर 15 जुलाई को रिलीज किया जाएगा। टीजर में फिल्म के पोस्टर को दिखाया गया है। टीजर में विद्या कहती है कि वैसे गणित में कोई नियम नहीं हैं, बस जादू है। उसके बाद ट्रेलर का डेट (बुधवार, 15 जुलाई) नजर आ रहा है।
    टीजर में विद्या खुद को शकुंतला के रूप में भी पेश करती है और फिर वह सबसे अच्छे दोस्त मैथ्स से मिलने के लिए सभी को तैयार रहने के लिए कहती रहती है। पृष्ठभूमि में बच्चों की आवाज सुनाई देती है। विद्या बालन ने ट्विटर पर टीजर शेयर कर लिखा-‘जीनियस से मिलने के लिए तैयार हो जाओ! ट्रेलर कल आएगा। शकुंतला देवी 31 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।’

    ‘शकुंतला देवी’ मैथमेटिक्स जीनियस शकुंतला देवी की बायोपिक है, जिन्हें ‘ह्यूमन कंप्यूटर’ के नाम से जाना जाता है। इस फिल्म में विद्या बालन शकुंतला देवी के रोल में हैं। फिल्म ‘शकुंतला देवी’ को अनु मेनन द्वारा निर्देशित किया गया है और इसका निर्माण सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स प्रोडक्शंस और विक्रम मल्होत्रा द्वारा किया गया है। फिल्म ‘शकुंतला देवी’ पहले थियेटर में इसी साल 8 मई को रिलीज होने वाली थी। थियेटर बंद होने के कारण अब ‘शकुंतला देवी’ को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है। फिल्म ‘शकुंतला देवी’ 31 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
    इस फिल्म में विद्या बालन के साथ सान्या मल्होत्रा ​​भी है। सान्या इस फिल्म में विद्या बालन की बेटी के रोल में नजर आएंगी। साथ ही अमित साध और जिस्शु सेनगुप्ता भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। अमित साध विद्या बालन के दामाद और जिस्शु सेनगुप्ता उनके पति का रोल निभाते नजर आएंगे। ‘शकुंतला देवी’ का निर्देशन अनु मेनन ने किया है। फिल्म की कहानी अनु मेनन और नयनिका महतानी ने लिखा है और डायलॉग इशिता मोइतरास ने लिखे हैं। इस फिल्म को सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स प्रोडक्शन और विक्रम मल्होत्रा ने ​​प्रोड्यूस किया है।

    Share:

    बर्खास्त मंत्री विश्वेन्द्रसिंह ने अशोक गहलोत को दिया चैलेंज

    Wed Jul 15 , 2020
    जयपुर। अशोक गहलोत सरकार और राजस्‍थान कांग्रेस संगठन में आये बिखराव से पहले जहां दिग्गज नेता इशारों ही इशारों में अपनी बात कह रहे थे, वहीं अब पार्टी की ओर से की गई बड़ी कार्रवाई के बाद ऐसे नेता खुलकर सामने आ गये हैं। अब न तंज कसे जा रहे हैं और न ही इशारों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved