मुंबई। विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) अक्सर ही सुर्खियों में बने रहते हैं। कुछ दिन पहले विजय देवरकोंडा ने कुछ ऐसा कह दिया, जिसे लेकर वह मुश्किलों में घिर गए हैं। अभिनेता विजय देवरकोंडा के खिलाफ कथित तौर पर आदिवासी समुदाय (Tribal Communities) की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली टिप्पणी करने के आरोप में एससी/एसटी एक्ट (SC/ST Act) के तहत शिकायत दर्ज की गई है और मामले की जांच जारी है।
आदिवासी समुदायों की संयुक्त कार्रवाई समिति के राज्य अध्यक्ष नेनावथ अशोक कुमार नाइक द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में दावा किया गया है कि फिल्म ‘रेट्रो’ के प्री-रिलीज कार्यक्रम के दौरान विजय देवरकोंडा ने आदिवासी समुदाय पर टिप्पणी की थी, जो आपत्तिजनक थी और आदिवासी समुदाय का अपमान करती है। साइबराबाद के रायदुर्गम पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है और जांच चल रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved