
कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने एक बार फिर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे व तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी का नाम लिये बिना उन पर फिर गौ तस्करी को संरक्षण देने का आरोप लगाया है।
विजयवर्गीय का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह कहते सुने जा सकते हैं कि पश्चिम बंगाल के कोयलांचल क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर कोयले की चोरी और तस्करी होती है। इसका बड़ा हिस्सा भतीजे तक पहुंचता है। इसके अलावा सीमावर्ती क्षेत्रों में पशुओं की तस्करी होती है जिसमें मूल रूप से गौ तस्करी शामिल है। इसमें भी भतीजे की संलिप्तता जगजाहिर है। बंगाल में ऐसा कोई अपराध नहीं है जिसका हिस्सा भतीजे तक नहीं पहुंचता हो । भाजपा सूत्रों ने बताया कि वीडियो मंगलवार का है। वह दक्षिण 24 परगना के जयनगर गए थे जहां उक्त बयान दिया है। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved