बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत सुशांत सिंह राजपूत की मौत के लिए महेश भट्ट को भी कठघरे में खड़ा कर रही हैं। एक के बाद एक ट्वीट कर उन्होंने कई बॉलीवुड सेलेब्स के नाम लिए जिनका वह चाहती हैं कि ब्लड टेस्ट किया जाए। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि कंगना का बॉलीवुड करियर लंबा नहीं चलेगा लेकिन अब डायरेक्टर विक्रम भट्ट आए हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक विक्रम भट्ट का कहना है कि कंगना एक शानदार एक्ट्रेस हैं।
विक्रम भट्ट कहते हैं कि कंगना रनौत ने अपनी परफॉर्मेंस से खुद को साबित किया है। कोई भी इसे उनसे नहीं छीन सकता है। कंगना खुद अपनी फिल्में बना सकती हैं। हालांकि, कंगना ने किसी बड़े बैनर तले काम नहीं किया है, बॉलीवुड से जुबानी जंग उनकी जारी है। और मुझे नहीं लगता कि उन्हें आगे भविष्य में किसी बड़े बैनर तले काम करने का मौका मिलेगा। लेकिन कंगना को काम मिलेगा। उनका कोई पूरे तरीके से बॉयकॉट नहीं कर सकता।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved