
सिरोंज। देष की आजादी को 75वर्ष पूर्ण होने जा रहे है और देष के प्रधामंत्री नरेन्द्र मोदी अमृत महोत्सवा के तहत हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है । वही आदिवासियों को देष नही प्रदेष में उच्च पदो पर बैठाया जा रहा है लेकिन वों ही समाज आज कई सुविधाओं से दूर है । विदिषा जिले की तहसील सिरोंज की ग्राम पंचायत का ग्राम भूखरी आज भी मुख्यधारा से नही जुड पाया है और बिजली सडक पानी स्कूल आदि भी इस गांव में नही है । समाज सेवी बिलकिस जहां के साथ ग्राम भूखरी की एक दर्जन से अधिक महिलाऐ तहसील पहुॅची और उन्होने एक आवेदन एसडीएम प्रवीण प्रजापति को दिये और उन्होने बताया कि ग्राम मे जो रास्ता है वह कच्चा है जिससे समस्त ग्रामवासी को बारिष के मौसम में बहुत अधिक आने जाने मे समस्या होती है जिससे हम लोग बहुत परेषान है।
इनका कहना है…
मै स्वयं जाकर इस गांव को देखूगी और जों भी समस्याऐं है उनका पूरा करने का प्रयास करूगी ।
जनपद सीईओं, वंदना षर्मा जनपद पंचायत सिरोंज ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved