img-fluid

बड़े पर्दे पर इन स्वतंत्रता सेनानियों के रोल निभाना चाहते हैं विनीत कुमार सिंह

August 15, 2025

मुंबई: ‘जाट’ और ‘छावा’ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग (Acting) का जलवा दिखा चुके एक्टर विनीत सिंह (Actor Vinit Singh) ने शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने दिल की बात लोगों से शेयर की. उन्होंने कहा कि वो नेताजी सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद, और महात्मा गांधी जैसे नेशनल हीरोज (National Heroes) का रोल (Roll) पर्दे पर निभाना चाहते हैं. एक्टर ने अपने बचपन की यादें भी शेयर कीं और बताया कि कैसे वो स्कूल के दिनों में स्वतंत्रता दिवस मनाते थे. विनीत कुमार ने बताया कि बचपन से अब तक उनके स्वतंत्रता दिवस को सेलिब्रेट करने में काफी बदलाव आए हैं.

विनीत कुमार सिंह ने कहा, “पिछले साल मैं सनी देओल सर के साथ हैदराबाद में ‘जाट’ की शूटिंग कर रहा था. हमने तिरंगा फहराया, राष्ट्रगान गाया, और मिठाइयां बांटीं. बचपन में मैं अपने जूते पॉलिश करता था, वर्दी पहनता था, स्कूल परेड में भाग ले समारोह का आनंद उठाता था; वो यादें आज भी ताजा हैं.”


विनीत ने बताया कि वो आज भी स्वतंत्रता सेनानियों से प्रेरणा लेते हैं. उनमें से कुछ को सलाम करते हुए एक्टर ने कहा, “नेताजी सुभाष चंद्र बोस का एक अनूठा दृष्टिकोण था; उन्होंने भारत के लिए एक स्वतंत्र सेना का गठन किया. गांधीजी का मार्ग आज भी दुनिया को प्रेरित करता है. चंद्रशेखर आजाद और भगत सिंह जैसे वीरों ने देश के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया. उनका साहस और बलिदान हमेशा मेरे दिल में रहेगा.”

इसी के साथ विनीत कुमार सिंह ने स्वतंत्रता पर अपने विचार भी साझा किए. एक्टर ने कहा, “हमारी आजादी लाखों लोगों के बलिदानों से मिली है. यह अचानक नहीं मिली, यह एक लंबा, एकजुट संघर्ष था. 15 अगस्त और 26 जनवरी जैसे अवसरों पर हमें उन लोगों को याद करना चाहिए और उनका सम्मान करना चाहिए जिन्होंने इसे संभव बनाया.” विनीत कुमार को फिल्म ‘छावा’ में कवि कलश की भूमिका में देखा गया था. उनके निभाए किरदार की खूब तारीफ हुई थी.

Share:

  • मेजर राहुल दत्ता को दूसरी बार सेना का गैलेंट्री अवार्ड, POK में घुसकर मारे थे आतंकी

    Fri Aug 15 , 2025
    महू: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के महू (Mhow) में जन्मे मेजर राहुल दत्ता (Major Rahul Dutta) को उनके अदम्य साहस और वीरता के लिए भारतीय सेना (Indian Army) का गैलेंट्री अवॉर्ड (Gallantry Award) प्रदान किया जाएगा. इस साल यह सम्मान प्राप्त करने वाले वह प्रदेश के इकलौते जवान हैं. मेजर दत्ता ने 2020 में असम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved