img-fluid

असम में हिंसा का तांडव, युवक की हत्या के बाद आगजनी, इंटरनेट भी बंद

January 20, 2026

नई दिल्ली: पश्चिमी असम (Western Assam) के कोकराझार जिले (Kokrajhar district) में एक युवक की हत्या (Young Man Murder) के बाद हिंसा की स्थिति बनी हुई है और हालात बेहद तनावपूर्ण हैं. इस घटना के बाद भड़की हिंसा में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, मृतकों की पहचान सुनील मुर्मू और सिखना ज्वह्वलाओ बिस्मित के रूप में हुई है.

जानकारी के मुताबिक, सोमवार 19 जनवरी को गौर नगर इलाके में एक सड़क हादसे के बाद दो समूहों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद हिंसा झड़प में बदल गई. आरोप है कि उग्र भीड़ ने सिखना ज्वह्वालाओ बिस्मित की पीट-पीटकर हत्या कर दी. यह स्थान करीगांव पुलिस चौकी से महज 1 से 1.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. सिखना, स्थानीय ठेकेदार बरोंडा बसुमतारी के दामाद थे, जो क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य से जुड़े हैं.


  • पुलिस ने 29 लोगों को लिया हिरासत में
    असम में बिगड़ती हालात को देखते हुए कई इलाकों में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं, वरिष्ठ अधिकारियों ने भी हालात पर नजर बना कर रखी है. पुलिस ने अब तक हत्या और हिंसा के मामलों में 29 लोगों को हिरासत में लिया है और जांच जारी है.

    दुकानों में तोड़-फोड़, हिंसा आगजनी
    हिंसा के दौरान प्रदर्शनकारियों ने दो अस्थायी बिरसा कमांडो फोर्स कैंपों को आग लगा दी. इसके अलावा सिदु कान्हू भवन में तोड़फोड़ की गई और कई दुकानों को भी आग लगा दी गई. मौके पर एक स्कॉर्पियो वाहन को भी जला दिया गया. इस हिंसा में युगिराज ब्रह्मा और प्रभात ब्रह्मा समेत कई लोग घायल हुए हैं.

    Share:

  • IPL को मिला नया स्पॉन्सर, Google Gemini ने किया 270 करोड़ का बड़ा सौदा

    Tue Jan 20 , 2026
    नई दिल्ली: Google के स्वामित्व वाली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म Gemini ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के साथ तीन साल का स्पॉन्सरशिप करार किया है. इस डील की अनुमानित कीमत करीब 270 करोड़ रुपये बताई जा रही है. मामले से जुड़े लोगों के मुताबिक, यह साझेदारी भारतीय क्रिकेट में AI प्लेटफॉर्म्स की बढ़ती दिलचस्पी को दर्शाती […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved