
मुंबई। मुंबई (Mumbai) की धारावी बस्ती में 19 साल की विवाहित महिला(married woman) से उसके घर में घुसकर सामूहिक दुष्कर्म किया गया। दो बदमाशों (gangsters) ने आज अल सुबह चाकू की नोंक पर वारदात को अंजाम दिया और भाग निकले।
ताडोबा टाइगर रिजर्व में बाघ ने वृद्धा को मार डाला
उधर, महाराष्ट्र (Maharashtra) के चंद्रपुर जिले के ताडोबा अंधारी टाइगर रिजर्व (टीएटीआर) के बफर जोन में शनिवार को बाघ ने 65 साल की एक वृद्धा को मार डाला। टीएटीआर के मुख्य वन संरक्षक डॉ जितेंद्र रामगांवकर ने बताया कि घटना मोहरली बफर रेंज के सीतारामपेठ गांव के पास हुई। वृद्धा जयबाई महादेव गेंगथे तेंदूपत्ता लेने के लिए निकली थी। उसी दौरान यह घटना हुई। सूचना मिलने पर वन अधिकारी मौके पर पहुंचे व वृद्धा के परिजनों को 50 हजार रुपये की मुआवजा राशि प्रदान की। शेष राशि भी जल्द प्रदान की जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved