खेल

Virat Kohli 12 साल में पहली बार बड़े मौके के नजदीक, साउथ अफ्रीका की खैर नहीं

नई दिल्ली: विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 वर्ल्ड कप के 8वें सीजन में बेहतरीन शुरुआत की है. उन्होंने पहले पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई. फिर नीदरलैंड्स के खिलाफ भी 62 रन बनाकर आउट नहीं हुए. भारतीय टीम ने अब तक खेले अपने दोनों मुकाबले जीते हैं.

रोहित शर्मा की अगुआई में टीम आज अपने तीसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी. यह मुकाबला पर्थ में खेला जाना है. यहां की पिच तेज गेंदबाजों के अनुकूल मानी जाती है. भारतीय टीम अगर यह मैच जीत लेती है, तो सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर लेगी.

विराट कोहली की बात करें, तो उन्होंने 2022 में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने 16 पारियों में 57 की औसत से 629 रन बनाए हैं. एक शतक और 6 अर्धशतक लगाया है. वे 2010 से टी20 इंटरनेशनल का मुकाबला खेल रहे हैं. वे आज 13 रन और बना लेते हैं, तो उनका यह सबसे बेहतरीन प्रदर्शन होगा.

कोहली ने इससे पहले 2016 में टी20 इंटरनेशनल में एक साल में सबसे अधिक 641 रन बनाए थे. तब उन्होंने 13 पारियों में 107 की औसत से रन बनाए थे. 7 बार 50 से अधिक रन बनाए थे. वे टी20 इंटरनेशनल में 5 बार एक साल में 300 से अधिक रन बना चुके हैं.


विराट कोहली ने 2012 में 4 अर्धशतक के सहारे 471 जबकि 2019 में 5 अर्धशतक के सहारे 466 रन बनाए थे. वहीं 2014 में उन्होंने 5 अर्धशतक की मदद से 385 रन बनाने में सफल रहे थे. उन्होंने पिछले दिनों टी20 एशिया कप में अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक भी लगाया था.

भारत के पूर्व कप्तान कोहली टी20 वर्ल्ड कप में 21 पारियों में 90 की औसत से 989 रन बना चुके हैं. स्ट्राइक रेट 132 का है. 12 अर्धशतक भी जड़ा है. वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ 11 रन बना लेते हैं, तो वर्ल्ड कप में 1000 रन का आंकड़ा छूने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे.

टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास को देखें, तो श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ही 1000 रन बना सके हैं. उन्होंने 31 पारियों में 1016 रन बनाए हैं. कोहली इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं. कोहली इस मैच में 28 रन बना लेते हैं, तो टी20 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन जाएंगे.

टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास को देखें, तो कुल 4 बल्लेबाज 900 से अधिक रन बना चुके हैं. जयवर्धन और कोहली के अलावा वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल ने 31 पारियों में 965 जबकि रोहित शर्मा ने 32 पारियों में 904 रन बनाए हैं.

Share:

Next Post

भारत में पिछले 24 घंटों में 1,604 नए कोरोना मामले, एक्टिव केस 20 हजार से कम

Sun Oct 30 , 2022
नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 1,604 नए मामले दर्ज किए गए हैं. देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या (Active caseload) वर्तमान में 18,317 है. इस तरह सक्रिय मामले कुल संक्रमण का 0.04% हैं. देश में कोरोना की दैनिक सकारात्मकता दर (Daily positivity rate) 1.02% और साप्ताहिक सकारात्मकता दर […]