खेल

Virat Kohli का खुलासा, Pakistan के इस गेंदबाज को बताया सबसे खतरनाक

नई दिल्ली। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए जमकर तैयारी कर रहे हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। टीम इंडिया इन दिनों मुंबई में क्वारनटीन हैं।

कोहली ने पाकिस्तान के इस गेंदबाज को बताया खतरनाक
हाल ही में इंस्टाग्राम पर फैंस के सवालों का जवाब देते हुए टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने पाकिस्तान के उस गेंदबाज का नाम बताया, जिसे खेलने में उन्हें सबसे ज्यादा मुश्किल होगी। विराट कोहली ने पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम को सबसे मुश्किल गेंदबाज बताया है।

दुनिया ने माना स्विंग के सुल्तान का लोहा
एक फैन ने विराट कोहली से इंस्टाग्राम पर सवाल पूछा कि उस गेंदबाज का नाम बताइए, जो आपको सबसे ज्यादा परेशान करता। इस पर विराट कोहली ने बिना समय लिए वसीम अकरम का नाम लिया। बता दें कि वसीम अकरम को स्विंग का सुल्तान कहा जाता था। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने वनडे क्रिकेट में 502 और टेस्ट क्रिकेट में 414 विकेट चटकाए हैं।

पाकिस्तान के सबसे कामयाब क्रिकेटर
वसीम अकरम ने बैटिंग में भी खूब कमाल दिखाया है। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 2898 और वनडे में 3717 रन बनाए हैं। वसीम अकरम ने पाकिस्तान टीम की कप्तानी भी की है। 2002 में विजडन ने उन्हें वनडे क्रिकेट का सर्वकालीन सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज घोषित किया था। वसीम अकरम पाकिस्तान के सबसे कामयाब क्रिकेटर रहे हैं।

Share:

Next Post

चीन ने ग्वांगदोंग में यात्रा पर फिर से लगाए प्रतिबंध, कोरोना की जांच कराना अनिवार्य

Mon May 31 , 2021
बीजिंगः चीन ने दक्षिणी प्रांत ग्वांगदोंग (Guangdong) में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को यात्रा प्रतिबंध (Travel restrictions) फिर से लागू कर दिए. चीनी प्राधिकारियों ने घोषणा की कि ग्वांगदोंग से जाने वाले लोगों के लिए कोरोना वायरस संबंधी जांच कराना अनिवार्य होगा. हांगकांग (Hong Kong) की सीमा से […]