मुंबई। हर किसी को वीकेंड का इंतजार बेसब्री से रहता है. वीकेंड आने से पहले ही फिल्मों के शौकीन लोग प्लान बना लेते है कि इस वीकेंड कौन सी फिल्म देखेंगे. लेकिन इन दिनों इतनी ज्यादा फिल्में, वेब सीरीज (Web Series) रिलीज होने लगी है. जिसके वजह से देखने के लिए कंटेंट काफी ज्यादा है और लोग डिसाइड ही नहीं कर पाते है कि इस वीकेंड क्या देखें. आज हम आपके लिए जबरदस्त फिल्में लेकर आए है. जिसमें फैमिली ड्रामा से लेकर रोमांस और एक्शन तक इस लिस्ट में शामिल है.
आजकल लोग वीकेंड पर घर बैठे ही आराम करना चाहते है और घर पर ही इंजॉय करना चाहते है. इस वीकेंड आप घर बैठे नई-पुरानी फिल्में और वेब सीरीज का मजा ले सकते हैं. आज के समय में लोगों के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म से बेस्ट कुछ भी नहीं है. दर्शकों के लिए अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इतना ज्यादा कंटेंट है कि कई बार दर्शक स्क्रॉल करते-करते ही थक जाते है, लेकिन उन्हें समझ नहीं आता कि क्या देखें. ऐसे में आज हम आपके लिए OTT Weekend Watch सीरीज में बेस्ट फिल्में लेकर आए है. जिन्हें आप इस वीकेंड घर बैठकर मजे से देख सकते हैं.
डाकू महाराज
‘डाकू महाराज’ एक साउथ सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म है. जिसने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया है. इस वीक आप घर बैठे ओटीटी पर मजे से देख सकते हैं. इस फिल्म में आपको बॉबी देओल भी विलेन के रूप में नजर आएंगे. इसे आप अपनी लिस्ट में बिना डरे शामिल कर सकते हैं.
मिसेज
‘मिसेज’ फिल्म को आप अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं. ये फिल्म बहुत अच्छी है. इसमें आपको एक हाउसवाइफ की कहानी देखने को मिलेगी. ‘मिसेज’ में आपको सान्या मल्होत्रा नजर आएगी. ये एक मलयालम फिल्म की रीमेक है. इसे आप जी5 पर देख सकते है.
मार्को
आप अपनी लिस्ट में फिल्म ‘मार्को’ का नाम भी शामिल कर सकते है. इस फिल्म के रिलीज होने के बाद से ही ओटीटी पर आने का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था. ‘मार्को’ को थिएटर में फैंस ने काफी प्यार दिया था. ये एक मलयालम फिल्म है. इसे 30 करोड़ के बजट में बनाया गया था. इसे आप ‘सोनी लिव’ पर देख सकते है.
द मेहता बॉयज
फिल्म ‘द मेहता बॉयज’ में आपको बार-बेटे का अनोखा रिश्ता देखने को मिलेगा. ये एक इमोशनल फिल्म है. इस फिल्म में आपको बोमन ईरानी और अविनाश तिवारी लीड रोल में नजर आएंगे. इसे आप अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते है और प्राइम वीडियो पर देख सकते है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved