
मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजनीति के लिए आज का दिन बहुत दुखद रहा। राज्य के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजीत पवार (Ajit Pawar) का आज सुबह एक चार्टर विमान हादसे (Charter Plane Crash) में निधन हो गया। यह दुर्घटना उस समय हुई जब वे मुंबई से बारामती जा रहे थे। इस घटना के बाद से पूरे राज्य में शोक की लहर है।
घटना के बाद अजीत पवार का पार्थिव शरीर बारामती अस्पताल लाया गया, जहां अपने चहेते नेता के अंतिम दर्शन के लिए वहां भारी भीड़ जमा हो गई है। लोगों में गहरा दुख और आक्रोश देखा जा रहा है। भीड़ को संभालने के लिए पुलिस और प्रशासन को कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है।
महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता बाबासाहेब पाटिल और एनसीपी नेता विक्रम काले अजित पवार के निधन से टूट गए। मंत्री बाबासाहेब पाटिल और नेता विक्रम काले ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। बाबासाहेब पाटिल ने रोते हुए कहा कि यह पूरे महाराष्ट्र के लिए ऐसी कमी है जिसे पूरा नहीं किया जा सकता। उन्होंने अजीत पवार को विकास करने वाला बड़ा जननेता बताया। विक्रम काले ने कहा कि राज्य ने एक कुशल प्रशासक खो दिया है। इससे पहले नागपुर में एनसीपी-एससीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख बारामती में प्लेन क्रैश में अजित पवार की मौत की खबर सुनकर भावुक हो गए और उनके पास कहने को शब्द नहीं थे।
सरकार ने इस हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। शुरुआती जानकारी के अनुसार, तकनीकी खराबी की वजह से विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ। फिलहाल पूरे राज्य में शोक का माहौल है और सभी राजनीतिक व सामाजिक कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved