भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

हम गरीबी हटाने की बात नहीं करते, उनका जीवन स्तर उठाना चाहते हैं : विष्णुदत्त शर्मा

भोपाल। बाबई विकासखंड में आयोजित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि वितरण कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि जब नरेंद्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी, तो उन्होंने कहा था कि मेरी सरकार गरीबों को समर्पित सरकार होगी। हम गरीबी हटाने का नारा नहीं देते, बल्कि गरीबों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाना चाहते हैं। मोदी जी और शिवराज जी के नेतृत्व में हमारी सरकारों ने देश एवं प्रदेश के गरीब, किसान, माताओं-बहनों के लिए जो काम किया है वह पहले कभी नहीं हुआ। भाजपा की सरकारों ने सुशासन देने का काम किया है। हमें गर्व है आज पं. दीनदयाल जी और श्रद्धेय अटल जी के विचार जमीन पर साकार हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी गरीबों और किसानों का दर्द जानते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना में गरीबों को घर देकर उनका जीवन स्तर ऊंचा उठाने का काम किया है। उज्जवला योजना के माध्यम से देश भर की गरीब माताओं-बहनों को गैस कनेक्शन दिया। आज देश भर में 8 करोड़ से ऊपर परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया गया है। पहले गरीबों के पास इलाज के लिए पैसा नहीं होता था, लेकिन गरीब के दर्द को प्रधानमंत्री जी ने समझा और उन्होंने आयुष्मान योजना के तहत गरीबों के लिए 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की व्यवस्था की।
सुशासन को संकल्पित हैं हमारी सरकारें
शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा किसानों के हितों की चिंता की। उन्होंने  किसान सम्मान निधि के माध्यम से 6 हजार रुपये हर किसान को देने का निर्णय लिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी किसान के बेटे हैं जिन्होंने सरकार में आते ही किसानों के लिए 4 हजार रुपये किसान सम्मान निधि देने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रधानमंत्री कहते थे कि सरकार 1 रुपये भेजती है, जिसमें 85 पैसे भ्रष्टाचार में चले जाते हैं। हमारे प्रधानमंत्री जी ने देश में प्रत्येक गरीब के लिए जनधन एकाउंट खुलवाए। अब कोई बिचोलिया नहीं होगा, 1 रुपया केंद्र या मध्यप्रदेश की सरकार ने भेजा है तो सीधा 1 रुपया हितग्राही तक जाएगा। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने 15 साल सरकार में रहकर सुशासन को जमीन पर उतारने और अटल जी के सपने को साकार करने का काम किया है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि भाजपा की सरकार ने प्रदेश में संबल योजना, तीर्थदर्शन योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना जैसी गरीब कल्याण की योजनाओं को लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को पूरी दुनिया में एक विशेष स्थान दिलाया है, तो दूसरी तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के किसानों और गरीबों के मन में स्थान बनाया और गरीबों के मसीहा के रूप में काम किया है।
Share:

Next Post

टीआरपी घोटाला : 28 तक पुलिस हिरासत में भेजे गए बार्क के पूर्व सीईओ दासगुप्ता

Fri Dec 25 , 2020
मुंबई। टेलीविजन रेटिंग प्वाईंट (टीआरपी) घोटाले में गिरफ्तार किए गए ब्राडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बीएआरसी या बार्क) के पूर्व सीईओ पार्थो दासगुप्ता को शुक्रवार को मुंबई के एक स्पेशल कोर्ट ने 28 दिसम्बर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। दासगुप्ता को मुंबई पुलिस ने गुरुवार को पुणे से गिरफ्तार किया था।  बार्क; टीवी चैनल के दर्शकों […]