• img-fluid

    ‘हमें सो कॉल्ड आजादी मिली’, विक्रांत मैसी हुए ट्रोल

  • November 11, 2024

    मुंबई। विक्रांत मैसी (Vikrant Massey)  इन दिनों अपनी आनेवाली फिल्म द साबरमती रिपोर्ट (The Sabarmati Report) को प्रमोट कर रहे हैं। विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) की ये फिल्म 15 नवंबर को रिलीज होने वाली है। यह फिल्म गोधरा कांड पर आधारित होगी।

    विक्रांत मैसी की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म की कास्ट इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त है। एक्टर विक्रांत मैसी अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर इंटरव्यू दे रहे हैं। विक्रांत मैसी के इन्हीं इंटरव्यू का एक हिस्सा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो क्लिप में विक्रांत मैसी ने बयान दिया कि हमें सो कॉल्ड आजादी मिली थी। अब इसी क्लिप पर विक्रांत मैसी बुरी तरह से ट्रोल हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि फिल्म के लिए विक्रांत कुछ भी बोल रहे हैं।



    विक्रांत मैसी का ये वीडियो क्लिप हो रहा वायरल
    विक्रांत मैसी के जिस इंटरव्यू का हिस्सा वायरल हो रहा है, वो सुशांत सिन्हा के पॉडकास्ट का है। विक्रांत वायरल वीडियो में कह रहे हैं, सबसे पहले तो हमें ये समझने की जरूरत है कि हम बहुत यंग देश हैं, 76-77 साल हुए होंगे। पहले मुगल आए, फिर डच आए, फिर फ्रेंच आए फिर अंग्रेज आए, सौवों, सौवों, सौवों साल के उत्पीड़न के बाद हमें सो कॉल्ड आजादी मिली। पर क्या वो वाकई आजादी थी? जो वो कोलोनियल हैंगओवर छोड़ कर गए, उसी में हम लगे रहे। तो मेरा जो मानना है कि आज जो हिन्दू हैं, उसको अब जाकर एक जगह मिली है जहां वो अपनी ही पहचान की मांग रख रहा है अपने ही देश में।”

    Share:

    नोएडा : शराब के नशे में शख्‍स बिजली टावर पर चढ़ा, दो घंटे तक चला हाईवोल्टेज ड्रामा

    Mon Nov 11 , 2024
    नोएडा । मानसिक रूप से परेशान एक व्यक्ति (Person) शराब के नशे में रविवार दोपहर दो बजे के करीब सेक्टर-78 स्थित बिजली के टावर (Electricity tower) पर चढ़ गया। इसे लेकर दो घंटे तक हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा। यातायात पुलिस, सिविल पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम ने किसी तरह समझा बुझाकर व्यक्ति को नीचे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved