
डेस्क: पिछले कुछ दिनों से एक कॉल ऑडियो वायरल (Audio Viral) हो रही है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि यह आवाज आजाद समाज पार्टी (Azad Samaj Party) के राष्ट्र अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) की है. इस ऑडियों में चंद्रशेखर बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती (Mayawati) पर कई गंभीर आरोप (Serious Allegations) लगाते दिख रहे हैं. इस ऑडियो के वायरल होने के बाद कई लोग चंद्रशेखर पर सवाल खड़े कर रहे हैं, जिसे लेकर अब उन्होंने सफाई दी है.
वायरल ऑडियो पर चंद्रशेखर ने कहा, “किसी ऑडियो या वीडियो के पास क्यूं जाना, जब मैं खुद सामने खड़ा हूं. मैं अपने मुंह से कह रहा हूं. मैंने पचासों मंचों से कहा है कि हम बहन जी का सम्मान करते रहे हैं. राजनीतिक दल हमारे अलग अलग हैं, लेकिन उनके संघर्ष का हम सम्मान करते हैं और आज भी करते हैं.”
उन्होंने आगे कहा कि कांशीराम साहब हमारे गुरु हैं, हमेशा सम्मान करते रहेंगे. यह हमारे सिद्धांत हैं, हमारे संस्कार हैं, जो हमें हमारे मां-बाप से मिले हैं. कथित ऑडियो में चंद्रशेखर आजा मायावती पर ये आरोप लगाते हुए सुनाई दे रहे हैं कि उन्होंने काशाराम से पार्टी छीनी है.
इस ऑडियो को रोहिणी घावरी ने अपने एक्स पर डाला है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि चंद्रशेखर ने कहा कि मायावती कांशीराम को ब्लैकमेल करती थी और धमकी देती थी मुख्यमंत्री नहीं बनाया तो समाज को बताऊंगी कांशीराम ने मेरा रेप किया.
साथ ही कथित ऑडियो में चंद्रशेखर ये भी दावा कर रहे हैं कि आकाश आनंद के पिता ने कांशीराम साहब के सिर पर बंदूक रखी थी. इस ऑडिया के कैप्शन में रोहिणी घावारी ने ये भी लिखा है कि ऑडियोको Ai प्रूफ करने वाले को 1 करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा और कहा कि पूरी ऑडियो ओरिजिनल है.
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved