• img-fluid

    समाज में जो कुछ गलत होगा, उसके खिलाफ हम आवाज उठाएंगे – काग्रेस नेता पवन खेड़ा

  • September 07, 2024


    नई दिल्ली । काग्रेस नेता पवन खेड़ा (Congress leader Pawan Kheda) ने कहा कि समाज में जो कुछ गलत होगा उसके खिलाफ (Against whatever is wrong in the Society) हम आवाज उठाएंगे (We will raise our Voice) । भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के महिला पहलवानों के आंदोलन के पीछे कांग्रेस का हाथ होने वाले बयान पर काग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पलटवार किया है।


    ऐसा बोलने से पहले बृजभूषण शरण सिंह को शर्म आनी चाहिए। कांग्रेस एक राजनीतिक दल है। समाज में जो कुछ गलत होगा, उसके खिलाफ हम आवाज उठाएंगे। जितने लोग गलत करते हुए पाए जाते हैं, वह भाजपा के लोग होते हैं। जो ज्यादतियों के शिकार होते हैं, कांग्रेस उनके साथ है। एक नहीं 6 पहलवनों ने आवाज उठाई। गलत को गलत बोलना देशद्रोह सिर्फ भाजपा की ही डिक्शनरी में हो सकता है। उन्होंने आगे कहा कि गलत के खिलाफ आवाज उठाना भी भाजपा को ही गलत लग सकता है। हमें याद है कि कैसे भाजपा के लोग बलात्कारियों के साथ खड़े थे। मुझे अच्छी तरह से याद है कि कैसे बिलकिस बानों के बलात्कारियों को भाजपा के लोगों ने मालाएं पहनाई थीं। हमें सब मालूम है।

    उन्होंने कहा कि गलत को गलत बोलना देशद्रोह सिर्फ भाजपा कि डिक्शनरी में हो सकता है। इसके बाद उन्होंने भाजपा के नेताओं पर बिलकिस बानों के बलात्कार के आरोपियों को माला पहनाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अगर 6 खिलाड़ियों से भी ज्यादा आएं और पूरे समाज से मदद मांगे कि हमारे साथ बहुत गलत हुआ है तो क्या कांग्रेस एक राजनैतिक दल होने के नाते उन खिलाड़ियों की गुहार को नजरअंदाज कर देगी । यह भाजपा की परंपरा होगी, हमारी नहीं है।

    इसके बाद उन्होंने अमित शाह के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होंने कहा था कि घाटी में अनुच्छेद 370 अब कभी लागू हो नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 पर हमारे 300 सीडब्ल्यूसी के लोगों ने रिएक्शन भेजे हैं, जरा वह पढ़ लीजिए। इसके अलावा ये आपको बाताना चाहिए कि कश्मीर को राज्य का दर्जा, कब पूर्ण राज्य का दर्जा दे रहे हैं। भाजपा को राज्य के असली मुद्दों पर आना चाहिए।

    Share:

    हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के 31 उम्‍मीदवारों की पहली सूची जारी

    Sat Sep 7 , 2024
    नई दिल्ली । हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए (For Haryana Assembly Elections) कांग्रेस के 31 उम्‍मीदवारों की पहली सूची (First list of 31 Congress Candidates) जारी हो गई (Released) । सूची में पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, शुक्रवार को पार्टी में शामिल हुईं ओलंपियन पहलवान विनेश फोगाट, पार्टी के राज्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved