• img-fluid

    पश्चिम बंगाल : ममता बनर्जी के खिलाफ गुस्सा कानून की कमी के कारण नहीं, रेप मामलों की लीपापोती से है

  • September 05, 2024

    नई दिल्ली. महिलाओं (Women) के खिलाफ अपराध के मामले में पश्चिम बंगाल (West Bengal) सरकार (Government) ने विधानसभा (Assembly) में एंटी रेप बिल पेश किया है, जिसके बारे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और उनकी टीम का कहना है कि ये केंद्र सरकार के नये कानून से भी कहीं ज्यादा सख्त कानून है – लेकिन सवाल है कि क्या वास्तव में महिलाओं के खिलाफ अपराध पर काबू पाने के लिए सख्त कानून की ही जरूरत है?



    आखिर ममता बनर्जी को ऐसा क्यों और कब लगा कि कोलकाता रेप-मर्डर केस को लेकर देश भर के डॉक्टर और बंगाल के लोगों का गुस्सा कमजोर कानून को लेकर है?

    बीमारी कोई और है, दवा दूसरी दी जा रही है

    ममता बनर्जी के नये कानून के हिसाब से सजा तो सुनाई जा सकती है, लेकिन सवाल इस बात पर भी उठ रहे हैं कि क्या त्वरित न्याय का वो तरीका व्यावहारिक भी है? अगर कानून के हिसाब से हड़बड़ी में सजा सुनाई गई तो क्या वास्तव में इंसाफ हो पाएगा? और अगर प्रक्रिया सही नहीं रही तो क्या बड़ी अदालतों से हमलावर छूट नहीं जाएगा? खतरा तो बेगुनाह के सजा पाने का भी है.

    नये कानून की जरूरत तब पड़ती जब शुरुआती कार्रवाई सही तरीके से हुई होती, और कानूनी प्रक्रिया की वजह से न्याय मिलने में देर हो रही होती – लेकिन कोलकाता रेप-मर्डर केस में तो पुलिस के शुरुआती एक्शन पर ही सवाल उठाया जा रहा है.

    लोगों में गुस्सा भी पुलिस के रवैये को लेकर है, न कि किसी सख्त कानून के न होने को लेकर. जिस तरह से पुलिस ने शुरू में खुदकुशी बता कर मामले को रफा दफा करने की कोशिश की. क्या पुलिस को नहीं मालूम नहीं हो गया होगा कि मामला आत्महत्या का नहीं, बल्कि हत्या का है – और वो भी बलात्कार के बाद हत्या का.

    जो पुलिस बलात्कार और हत्या के मामले को आत्महत्या करार देती हो, उससे केस की जांच कराये जाने का क्या मतलब है? ये ठीक है कि ममता बनर्जी ने अपनी तरफ से एक डेडलाइन रखी थी, और कहा भी था कि पुलिस केस सॉल्व नहीं कर पाएगी तो सीबीआई जांच की सिफारिश कर देंगी – लेकिन उससे पहले ही कलकत्ता हाई कोर्ट ने सीबीआई जांच का आदेश दे दिया.

    क्या ममता बनर्जी को आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल रेप-मर्डर केस में गुमराह किया गया?

    क्या कोलकाता पुलिस ने ममता बनर्जी को गुमराह किया या ममता बनर्जी के भरोसेमंद अफसरों में से किसी ने?

    मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को बचाने की कोशिश कौन कर रहा था?

    ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप और मर्डर को खुदकुशी साबित करने में प्रिंसिपल और पुलिस दोनो की भूमिका एक जैसी नजर आती है – और ताज्जुब की बात ये रही कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार दोनो की हरकतों पर सीधे सीधे पर्दा डालने में जुटी रही.

    अगर ऐसा नहीं था तो आनन-फानन में संदीप घोष को आरजी कर मेडिकल कॉलेज से ट्रांसफर कर कलकत्ता मेडिकल कॉलेज का प्रिंसिपल क्यों बनाया गया? वो तो कलकत्ता मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने प्रिंसिपल के कमरे में ताला जड़ दिया, और विरोध प्रदर्शन करने लगे तब सरकार होश में आई. केस की जांच कर रही सीबीआई ने संदीप घोष को गिरफ्तार कर लिया है.

    अगर मामला खुदकुशी का ही था, फिर भी जांच तो उसकी भी होनी चाहिये थी, और तब तक संदीप घोष को वेटिंग में भी रखा जा सकता था. तत्काल प्रभाव से प्रिंसिपल बनाने की हड़बड़ी क्यों थी?

    ये तो साफ साफ समझ में आता है कि ममता बनर्जी की सरकार के आला अफसर प्रिंसिपल के अपराध और पुलिस की ढिलाई पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहे थे – और पूरे प्रकरण में अभिषेक बनर्जी का सीन से ही गायब हो जाना अलग से शक पैदा करता है.

    खबर आई थी कि ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी पूरे मामले को हैंडल किये जाने के तरीके से नाराज थे, और कहीं भी वो ममता बनर्जी के साथ खड़े नजर नहीं आये. बाद में टीएमसी नेता कुणाल घोष पीड़ित परिवार से मिलने भी गये थे, तो माना कि उनकी तरफ से चूक हुई है.

    रेप के मामलों में ममता बनर्जी राजनीति क्यों करती हैं?

    कोलकाता रेप-मर्डर केस ही नहीं, रेप के पुराने मामलों में भी ममता बनर्जी कभी वाम‍पंथियों तो कभी भाजपा पर आरोप मढ़ती रही हैं. 2012 में पार्क स्ट्रीट रेप केस से लेकर आरजी कर मेडिकल कॉलेज रेप-मर्डर केस तक ममता बनर्जी का रवैया बिलकुल एक जैसा ही रहा है.

    और तो और कोलकाता रेप-मर्डर केस को लेकर डॉक्टरों और अन्य लोगों के विरोध प्रदर्शन के खिलाफ मुख्यमंत्री होने के बावजूद ममता बनर्जी भी सड़क पर उतर आती हैं, और वो भी अपनी टीम के साथ मार्च करने लगती हैं.

    1. 2013 में कमदुनी गैंग रेप की एक घटना के 10 दिन बाद ममता बनर्जी जब इलाके में गईं, तो वहां की महिलाओं का गुस्सा झेलना पड़ा. ममता बनर्जी को देखते ही एक महिला चिल्ला पड़ी थी, ‘आप क्या अपना चेहरा दिखाने यहां आई हैं?’

    ममता बनर्जी ने उसमें भी राजनीति खोज डाली थी, और अपने खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों को राजनीतिक विरोधी करार दिया था. ममता बनर्जी ने कहा था, ‘यहां के लोग सीपीएम के समर्थक हैं… मुझे ये कहते हुए दुख हो रहा है कि सीपीएम इस मामले में राजनीति कर रही है.’ तब ममता बनर्जी का ये भी दावा रहा कि उस मामले में गिरफ्तार किये गये सभी व्यक्ति सीपीएम के समर्थक थे.’

    2. ऐसे ही 2021 में खबर आई थी कि पूरे पश्चिम बंगाल के पुलिस थानों में बलात्कार की शिकायतें दबाई जा रही हैं, तब भी ममता बनर्जी की चुप्पी ने सबको हैरान किया था.

    3. पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में एक नाबालिग के साथ गैंगरेप की खबर आने के बाद ममता बनर्जी के बयान पर खूब विवाद हुआ था. ममता बनर्जी पूछ रही थीं, आपको कैसे पता कि उसके साथ रेप हुआ? क्या वो प्रेग्नेंट थी? या लव अफेयर का मामला था? या फिर वो बीमार थी?’

    ये ममता बनर्जी के पुराने स्टैंड और बयान ही हैं, जो महिलाओं के खिलाफ पश्चिम बंगाल में हुए अपराधों में तृणमूल कांग्रेस नेता के स्टैंड पर सवाल खड़े करते हैं.

    Share:

    MP : बुरहानपुर में 60 साल के रिटायर्ड फौजी रहे भाजपा पार्षद के भाई ने किया मासूम के साथ गंदा काम

    Thu Sep 5 , 2024
    बुरहानपुर। मध्यप्रदेश (MP) में बुरहानपुर (Burhanpur) नगर के लालबाग (Lalbagh) थाना क्षेत्र में एक 60 वर्षीय (60-year-old) पूर्व सैनिक (retired soldier) के द्वारा 11 साल की नाबालिग बच्ची (minor girl child) के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पूरा मामला मंगलवार का है, जब नाबालिग की मां मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved