
कोलकाता. पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री(CM) ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने सोमवार रात यहां अपने कालीघाट स्थित आवास पर काली पूजा की। यह एक परंपरा है, जिसका पालन वह चार दशकों से करती आ रही हैं। सूती साड़ी पहने बनर्जी ने अनुष्ठान में हिस्सा लिया, जबकि उनके भतीजे एवं तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने देवी की मूर्ति के सामने ‘यज्ञ’ में भाग लिया।
काली पूजा के दौरान बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने आवास पर पारंपरिक श्यामा पूजा का आयोजन किया। यह आयोजन पर हर साल अपने घर पर करती हैं। इस दौरान उन्होंने अपने घर के किचन में खुद भोग प्रसाद बनाया। तृणमूल कांग्रेस ने ममता बनर्जी के किचन में भोग बनाते हुए तस्वीरें पोस्ट कीं। हालांकि इन तस्वीरों पर ममता बनर्जी ट्रोल हो गईं।बिना गैस ऑन किए कैसे बनता है खाना? लोगों ने ममता बनर्जी से पूछा कि बिना गैस जलाए खाना कैसे बनता है? कई लोगों ने तंज कसा तो किसी ने मजे लिए। हालांकि ट्रोल होने के बाद ममता बनर्जी और टीएमसी के आधिकारिक अकाउंट से भोग बनाते हुए वीडियो शेयर किया गया, जिसमें गैस जलती हुई दिखाई दे रही है।कढ़ाई में बनाया हलवा बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तस्वीरें टीएमसी के फेसबुक अकाउंट से पोस्ट की गईं। इसमें ममता बनर्जी किचन में एक कढ़ाई पर हलवा बनाते हुए दिख रही हैं। वह कढ़ाई में हलवे को कलछल से उलट-पलट रही हैं। हालांकि गैस बंद नजर आ रही है।ममता बनर्जी हुईं ट्रोल इस पर एक यूजर ने लिखा कि जो नेता राजनीति के शोर के बीच भी मातृभक्ति की शांत ज्योति जलाना जानती हैं, वह सचमुच बंगाल की धड़कन हैं। आज का दृश्य सिद्ध करता है कि नेतृत्व तभी पूर्ण होता है जब वह भक्ति और करुणा का रूप धारण करता है। जय मां काली, बंगाल जीतो। इस पर एक अन्य यूजर ने कॉमेंट किया, गैस जल नहीं रही और हलवा पक रहा है। वाह.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved