बड़ी खबर

West Bengal : ममता सरकार के मंत्री पर हमला, गंभीर रूप से हुए घायल

कोलकाता । ममता सरकार के मंत्री जाकिर हुसैन अज्ञात हमलावरों द्वारा किए गए हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए। हमला बुधवार देर रात मुर्शिदाबाद जिले के निमटीटा रेलवे स्टेशन पर हुआ।


पश्चिम बंगाल पुलिस ने बताया है कि श्रम राज्य मंत्री जाकिर हुसैन निमटीटा रेलवे स्टेशन के दो नंबर प्लेटफॉर्म पर कोलकाता जाने वाली ट्रेन का इंतजार कर रहे थे, तभी उन पर अज्ञात लोगों ने विस्फोटक पदार्थ से हमला कर दिया।

पुलिस के अनुसार हमले में मंत्री के साथ मौजूद दो अन्य लोगों के भी घायल होने की सूचना है। सभी को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में अगले कुछ महीने में चुनाव होने वाले हैं, जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस को भारी टक्कर देने के लिए तैयार कर रखी है।

Share:

Next Post

इस देश में Facebook ने ब्लॉक किया अपना ही पेज, न्यूज दिखाने पर भी लगाई रोक

Thu Feb 18 , 2021
कैनबरा। फेसबुक (Facebook) ने बुधवार को घोषणा की है कि उसने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लोगों के न्यूज (News) देखने और शेयर पर पाबंदी लगा दी है। कंपनी ने इसके लिए नए प्रस्तावित कानूनों का हवाला दिया है। कहा जा रहा है कि देश में प्रस्तावित कानून में पत्रकारिता (Journalism) के लिए बड़ी डिजिटल कंपनियों से […]