देश

hospital से नही मिली Wheelchair, 76 वर्षीय बुजुर्ग पत्नी को गोद में उठाकर ले गए टीका लगवाने

कोरोना के इस मुश्किल दौर में अपनों को बचा लेना ही सबसे अहम है। इस दौरान सरकारी स्वास्थ्य (Government health) सुविधाओं की पोल तो खुली है लेकिन कई ऐसी तस्वीरें भी सामने आईं, जो दिल को छू लेने वाली थी। कई ऐसी घटनाएं सामने आईं, जहां हर धर्म, जाति, समुदाय के लोग एक-दूसरे की मदद करते नजर आए। लेकिन कई तस्वीरों ने दिल भी दुखाया। 

संसाधनों की कमी ने किया मजबूर
ऐसी ही एक तस्वीर तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कोयंबटूर से आई, जहां एक 76 वर्षीय बुजुर्ग जगनाथन अपनी पत्नी को कोरोना का टीका लगाने के लिए गोद में उठाते दिखाई दिए। मीडिया रिपोर्ट (Media report) की माने तो संसाधनों की कमी की वजह से बुजुर्ग को ये मजबूरी में करना पड़ा। आरोप है कि अस्पताल ने बुजुर्ग को व्हीलचेयर (Wheelchair) देने से मना कर दिया था। 


बता दें कि प्राइमरी हेल्थ सेंटर पर कोरोना की वैक्सीन (Corona vaccine) लग रही थी। इस केंद्र पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने बुजुर्ग शख्स को व्हीलचेयर नहीं दी। बता दें कि बुजुर्ग की पत्नी चलने में असमर्थ थी। बुधवार को जगनाथन थुडियालुर के एक प्राइमरी हेल्थ सेंटर पर गए, ताकि उनको और उनकी पत्नी को कोरोना की टीका लग सके। 

डॉक्टर ने व्हीलचेयर देने से किया मना
बुजुर्ग शख्स ने अपनी पत्नी के लिए हेल्थ सेंटर के डॉक्टर से व्हीलचेयर की मांग की तो डॉक्टर ने उसे ठुकरा दिया। डॉक्टर ने बुजुर्ग शख्स को बताया कि ये व्हीलचेयर वैक्सीन लगवाने आ रहे लाभार्थियों के लिए नहीं है, और उन्हें खुद से एक व्हीलचेयर का इंतजाम करना होगा। 

इसके बाद जगनाथन के पास कोई विकल्प नहीं बचा, तो वो अपनी पत्नी को गोद में उठाकर पीसीएच केंद्र तक ले आए। बुजुर्ग शख्स ने कहा कि वैक्सीनेशन (Vaccination) केंद्र पर पहुंचकर कुछ लोगों ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया लेकिन वो अपनी पत्नी को खुद के बलबूते पर ही टीका लगवाना चाहते थे। 

दोनों दंपती को 90 मिनट बाद लगा टीका
उन्होंने बताया कि दोनों को टीका लगवाने में 90 मिनट का इंतजार करना पड़ा। उन्होंने आगे बताया कि वैक्सीनेशन के दौरान हमें इतनी ही राहत मिली कि मेरी पत्नी को कहीं बैठा दिया गया, जबकि मैं पूरा समय लाइन में खड़ा रहा। 

Share:

Next Post

IPL 2021 : Suresh Raina का धमाका, 500 चौकों के साथ किया ये बड़ा कारनामा

Thu Apr 29 , 2021
नई दिल्ली। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ बुधवार को खेले गए IPL मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। सुरेश रैना ने आईपीएल में अपने 500 चौके पूरे कर लिए हैं। 500 चौके जमाने वाले चौथे बल्‍लेबाज हैदराबाद के खिलाफ सुरेश […]