
इंदौर। नेहरू पार्क रोड (Nehru Park Road) पर आज सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब तेज रफ्तार से आ रही शुक्ला ब्रदर्स (Shukla Brothers) की बस के चालक ने वहां से गुजर रहे एक बाइक सवार (Biker) को टक्कर मारकर घायल कर दिया। वहां जमा भीड़ ने आक्रोशित होकर बस को आग के हवाले कर दिया। बस में 20 से ज्यादा यात्री सवार थे, जो बुरी तरह घबरा गए थे और उन्होंने तत्काल बस से उतरकर जान बचाई। घटना के दौरान चालक कूदकर भाग गया।
आज सुबह करीब पौने 10 बजे सांवेर से आ रही शुक्ला ब्रदर्स की बस (एमपी09-एफए-8820) के चालक ने वहां से गुजर रहे बाइक (एमपी48-जेडडी-8851) के चालक को टक्कर मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। उसका दाहिना हाथ लटक गया। घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने बस को रोककर उसमें आग लगा दी। कुछ ही देर में पूरी बस आग के गोले में बदल गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस की रफ्तार काफी तेज थी, जिसे देख वहां से गुजर रहे लोग सहम गए। यदि दुर्घटना के बाद गाड़ी नहीं रुकती तो कुछ और लोग भी दुर्घटना का शिकार हो सकते थे। मौके पर दमकलकर्मी पहुंच गए थे, जिन्होंने जलती बस पर जल्द से जल्द काबू पाया। बताया जा रहा है कि करीब दस हजार लीटर पानी का उपयोग किया गया। मौके पर तुकोगंज पुलिस भी पहुंच गई थी। पुलिस बस में आग लगाने वालों का भी पता लगा रही है। दुर्घटना में घायल युवक को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। उल्लेखनीय है कि शुक्ला ब्रदर्स की बस इसके पहले भी सांवेर में एक वृद्ध महिला की जान ले चुकी है।