img-fluid

जब सड़क पर होने लगी मछलियों की बारिश! बाल्टी और डिब्बे लेकर लूटने पहुंच गए लोग

May 29, 2022

नई दिल्ली: दुनिया में आपने कई चमत्कारिक घटनाओं के बारे में सुना होगा. यह सुनकर किसी चमत्कार से कम नहीं लगेगा कि सड़क पर मछलियों की बारिश होने लगी. यह घटना बिहार से सामने आई है. हालांकि, यह कोई चमत्कार नहीं है. एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग बाल्टी और डिब्बे लेकर मछली लूटने पहुंचे हैं. वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि सड़क पर मछलियों की बारिश हुई है.

वायरल हुआ हैरान करने वाला वीडियो
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कोई बाल्टी में, कोई बोरी में तो कोई डिब्बे में बिखरी हुई मछलियों को भर रहा है. कोई तो अपने हेलमेट में मछलियों को भरता दिखाई दे रहा है. वीडियो बिहार के गया जिले के आमस थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि बीते शनिवार को यहां मछली से लदा एक ट्रक गुजर रहा था, जो अनियंत्रित हो गया था. इससे ट्रक के पिछले हिस्से में रखी मछलियां इतनी भारी संख्या में नीचे गिरने लगी थीं कि जैसे मछलियों की बारिश होने लगी थी. 


मछलियां देख लोगों की लग गई लॉटरी
जब लोगों ने सड़क पर मछलियों को देखा तो लूट मच गई. मछलियों को देखकर लोगों की जैसे लॉटरी लग गई हो. आप देख सकते हैं कि जिसे जो मिला वो वही बर्तन लेकर आ गया और सड़क पर गिरी मछलियों को उसमें भरने लगा. कोई बाल्टी में मछलियों को भरते देखा गया तो कोई बोरी में मछली भरता नजर आया. हद तो तब हो गई, जब एक शख्स अपना हेलमेट उतारकर उसमें मछलियों को भरने लगा. वीडियो को Hari krishan नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया जा रहा है.

Share:

  • तगड़े हाइब्रिड टर्बो डीजल इंजन के साथ आ रही शान की सवारी New Fortuner, जानें कब होगी लॉन्च

    Sun May 29 , 2022
    नई दिल्ली: भारत में SUV पसंद करने वालों का बजट अगर बड़ा हो तो वो टोयोटा फॉर्च्यनर खरीदने में बहुत दिलचस्पी दिखाते हैं, ग्राहकों के अलावा बड़े नेता और मंत्रियों को भी ये SUV खूब पसंद आती है. कंपनी इस धाकड़ SUV को नए डीजल हाइब्रिड इंजन के साथ पेश कर सकती है. एक मीडिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved