
विजय सिंह जाट गुना। मध्य प्रदेश सरकार की 3 वर्ष की उपलब्धियों को गिनाने भाजपा के मंत्री विधायक पत्रकार वार्ता आयोजित की जिसमें बमोरी से विधायक व प्रदेश के कैबिनेट पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के द्वारा अपने विधानसभा इलाके व अन्य जगहों पर हुए विकास कार्यों को एक-एक करके गिनाया गया, वहीं जब विधायक जाटव से विकास कार्य के संबंध में मीडिया कर्मियों ने पूछा तो उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल की वजह से विकास कार्य नहीं हो पाया विकास कार्यों की लंबी चौड़ी लिस्ट अभी 6 महीने पहले ही सरकार के पास भेजी है, हालांकि विधायक द्वारा जगह-जगह कुकुरमुत्तों की तरह लगाए गए यात्री प्रतीक्षालय के संबंध में वाहवाही नहीं लूटी, बताया जाता है कि राज्यसभा चुनाव के दौरान गद्दारी करने को लेकर विधायक का इस बार टिकट कटना लगभग तय माना जा रहा है।
समय-समय पर पाला बदला गोपीलाल जाटव ने
राज्यमंत्री रहते हुए जब उमा भारती के द्वारा भाजपा सरकार से बगावत की गई तो माननीय के द्वारा भाजपा पार्टी से गद्दारी करते हुए उमा भारती को चि_ी लिखी गई जिसमें जाटव ने लिखा कि दीदी मैं आपकी कृपा एवं आशीर्वाद से बहुत बढ़ गया हूं आप के एक आदेश पर मंत्री एवं विधायक पद से त्यागपत्र दे दूंगा हालांकि मीडिया में खबरें चि_ी प्रकाशित होने के बाद गोपीलाल जाटव को आज तक मंत्री पद नहीं मिल पाया। विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि जाटव के द्वारा राज्यसभा चुनाव के दौरान भी भाजपा पार्टी से गद्दारी की गई सूत्र यह भी बताते हैं कि इस बार जाटव का विधायकी का टिकट कटना लगभग पक्का माना जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved