img-fluid

किसानों के खाते में कब आएंगे 2-2 हजार रुपये? 21वीं किस्त पर आया बड़ा अपडेट

November 01, 2025

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के करीब 80 लाख से ज्यादा किसान भाई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) का लाभ उठा रहे हैं. इस योजना के तहत हर किसान को सालभर में 6,000 रुपये की मदद दी जाती है, जो तीन किस्तों में उनके खाते में पहुंचती है. अब किसानों की निगाहें इस योजना की 21वीं किस्त पर टिकी हुई हैं. गांव-गांव में चर्चाएं हैं कि आखिर कब आएंगे ये दो-दो हजार रुपये. खेतों में फसल कटाई का दौर चल रहा है, त्योहार भी गुजर गए, लेकिन किसानों के मन में अब भी यही सवाल गूंज रहा है “कब आएगी किस्त?”

बता दें कि पिछली बार यानी 20वीं किस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अगस्त 2025 को वाराणसी से जारी की थी. उस समय 9.71 करोड़ किसानों के खाते में करीब 20,500 करोड़ रुपये भेजे गए थे. इसमें मध्य प्रदेश के 83 लाख से ज्यादा किसानों को भी योजना का लाभ मिला था. अब किसान उम्मीद लगाए बैठे हैं कि नवंबर महीने में उनके खाते में 21वीं किस्त पहुंच जाएगी. दीवाली से लेकर छठ तक किसानों की नजरें मोबाइल पर बनी रहीं, पर अभी तक राशि नहीं आई. अब सरकार से यही आस है कि जल्द से जल्द यह किस्त जारी हो, ताकि खेतों के खर्चों में कुछ राहत मिले.


यह योजना देश के छोटे और सीमांत किसानों के लिए बड़ी सहारा साबित हुई है. PM किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर साल 6,000 रुपये की रकम किसानों को तीन बराबर किस्तों में दी जाती है. इससे किसानों को खाद, बीज और खेती के जरूरी खर्च पूरे करने में मदद मिलती है. कई किसान यह सोचकर परेशान हैं कि क्या आज यानी 1 नवंबर को किस्त आ सकती है? लेकिन आज शनिवार है, ऐसे में बैंक खुले होंगे या नहीं यह सवाल भी चर्चा में है. किसानों का कहना है कि ‘अगर बैंक खुले रहे, तो शायद आज ही खाते में पैसे आ जाएं’

अगर आप जानना चाहते हैं कि आपकी किस्त आई या नहीं, तो इसका स्टेटस चेक करना बहुत आसान है. इसके लिए किसान pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाकर ‘बेनिफिशियरी स्टेटस’ वाले विकल्प को चुन सकते हैं. फिर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालें, कैप्चा भरें और एंटर दबाएं, तुरंत पता चल जाएगा कि पैसा आया या नहीं. जो किसान अभी तक योजना से नहीं जुड़े हैं, वे भी इसमें आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए PM किसान की वेबसाइट पर जाकर ‘न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन’ पर क्लिक करें. यहां आपको अपना आधार नंबर, बैंक डिटेल्स और जमीन की जानकारी भरनी होगी.

अगर ऑनलाइन आवेदन मुश्किल लगे, तो किसान भाई कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) या PM किसान मोबाइल ऐप के जरिए भी रजिस्टर कर सकते हैं. अब तो फेस ऑथेंटिकेशन जैसी सुविधा भी आ गई है, जिससे e-KYC करना आसान हो गया है. सरकार की ओर से जल्द ही 21वीं किस्त जारी होने की उम्मीद है. और किसानों के चेहरे पर मुस्कान लौटने वाली है.

Share:

  • इंडिगो की फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप

    Sat Nov 1 , 2025
    नई दिल्ली: हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (Rajiv Gandhi International Airport) के अधिकारियों के मुताबिक,शनिवार सुबह उन्हें एक बम की धमकी वाला ईमेल मिला. इस ईमेल में किसी “लिट्टे-आईएसआईएस के सदस्य” द्वारा इंडिगो के विमान को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. इसके बाद इंडिगो के विमान को डायवर्ट कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved