img-fluid

पंचायत सीजन 5 कब रिलीज हाेगा? जानें कास्ट से लेकर प्लॉट ट्विस्ट तक सारी डिटेल्स

January 21, 2026

डेस्क। ‘पंचायत’ सीरीज (Panchayat Series) को दर्शकों ने काफी प्यार दिया है। इसके चार एपिसोड (Episode) रिलीज हो चुके हैं। सीरीज के सीजन 4 को दर्शकों ने सबसे ज्यादा पसंद किया। शो को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स ने फैंस की दिलचस्पी बढ़ा दी है। जो बेसब्री से ‘पंचायत सीजन 5’ (Season 5) की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि ‘पंचायत सीजन 5’, 2026 में रिलीज होगा।

द स्टेट्समैन ने शो की कलाकार सानविका के हवाले से लिखा है ‘पंचायत सीजन 5 पर काम जारी है। इसकी कहानी लिखने की शुरुआत हो चुकी है।’ उन्होंने पहले बताया था ‘हम उम्मीद कर रहे हैं कि इस साल या अगले साल पंचायत सीजन 5 की शूटिंग शुरू हो जाएगी। अगर सबकुछ ठीक रहा, तो मई या जून 2026 में यह रिलीज हो सकता है।’ हालांकि शो की अभी आधिकारिक रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है।


  • ‘पंचायत सीजन 5’ में जितेंद्र कुमार के अलावा नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, सानविका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार अशोक पाठक और पंकज झा नजर आएंगे। ‘पंचायत सीजन 5’ की घोषणा जुलाई 2025 में की गई थी। अमेजन प्राइम ने एक्स पर एक पोस्ट में ‘पंचायत सीजन 5’ का पोस्टर जारी करते हुए लिखा था ‘हाय 5। फुलेरा वापस आने की तैयारी शुरू कर लीजिए। अमेजन प्राइम पर पंचायत का नया सीजन जल्द आ रहा है।’

    बता दें कि सीरीज का पिछला सीजन क्रांति देवी की मंजू देवी (नीना गुप्ता) के खिलाफ जीत के साथ खत्म हुआ था। वह फुलेरा की नई प्रधान बन गई थीं। अब सबकी नजरें पंचायत सीजन 5 पर हैं। यह सीजन राजनीतिक उथल-पुथल के साथ शुरू होगा। क्या फुलेरा में बदलते समीकरणों का असर सचिव जी पर पड़ेगा। यह शो देखने पर पता चलेगा।

    Share:

  • इंदौर: ऑटो चालक युवक ने मानसिक प्रताड़ना और संपत्ति विवाद से तंग आकर जहर खाया

    Wed Jan 21 , 2026
    इंदौर। इंदौर के संयोगितागंज इलाके में सितंबर महीने में एक ऑटो चालक युवक ने मानसिक प्रताड़ना और संपत्ति विवाद से तंग आकर जहर खा लिया था, इस दौरान युवक ने वीडियो बनाया और अपनी आपबीती जाहिर की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, इस मामले में संयोगितागंज पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved