img-fluid

रूस के राष्ट्रपति पुतिन कब आएंगे भारत? उनके शेड्यूल को लेकर आया बड़ा अपडेट

November 28, 2025

नई दिल्ली। रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की भारत यात्रा (India Tour) को लेकर बड़ा अपडेट आ गया है। रूसी राष्ट्रपति पुतिन अगले महीने के पहले हफ्ते में 4 और 5 दिसंबर को दो दिन की भारत यात्रा पर आएंगे। रूस, भारत के सबसे भरोसेमंद दोस्तों में से एक है। माना जा रहा है कि पुतिन की इस यात्रा से रूस और भारत के संबंध और मजबूत होंगे। इससे पहले रूसी सरकारी टीवी ने क्रेमलिन के विदेश नीति सलाहकार यूरी उशाकोव के हवाले से कहा कि पुतिन की आगामी भारत यात्रा ‘‘बहुत भव्य’’ और ‘‘सार्थक’’ होगी।


वीजीटीआरके रूसी सरकारी टीवी को दिए एक इंटरव्यू में उशाकोव ने कहा, ‘‘रूस और भारत इस यात्रा की तैयारी जोर-शोर से कर रहे हैं। हम उम्मीद करते हैं कि पुतिन की ये यात्रा हर लिहाज से सार्थक होगी। यह बेहद भव्य यात्रा होने वाली है।’’

क्रेमलिन के विदेश नीति सलाहकार यूरी उशाकोव ने जोर देकर कहा, ‘‘यह यात्रा भारत के पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बीच हुए समझौते को अमल में लाने का अवसर दे रही है कि वे द्विपक्षीय मुद्दों और अंतरराष्ट्रीय मामलों पर विस्तार से चर्चा के लिए हर साल मिलेंगे।’’

Share:

  • दिल्ली-वाराणसी स्लीपर बस में भीषण आग, चलती बस से कूदे यात्री

    Fri Nov 28 , 2025
    कानपुर। उत्तर प्रदेश में कानपुर (Kanpur) के रामादेवी चौराहे के पास नेशनल हाईवे-19 पर उस वक्त खौफनाक मंजर देखने को मिला जब दिल्ली (Delhi) से बनारस (Banaras) जा रही पलक ट्रैवल्स (Palak Travels) की लग्जरी डबल-डेकर स्लीपर बस (Sleeper Bus) में अचानक आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं। बस में उस समय करीब 30 से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved