img-fluid

देश में कब तक चलने लगेगी बुलेट ट्रेन? रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने बताई तारीख

June 25, 2022


नई दिल्‍ली: केंद्र सरकार लोगों को मिलने वाली सुविधाओं को बढ़ाने के लिए रात-दिन काम कर रही है. आम आदमी की भलाई के आम आदमी को लाभ हो इसके लिए हर जरूरी और गंभीर कदम उठाए जा रही है. यह कहना है रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव का एक कार्यक्रम में बोलते हुए रेल मंत्री ने कहा कि देश में बुलेट ट्रेन का संचालन 2026 से शुरू हो जाएगा. सरकार देश ने यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी करने के लिए कई कदम उठाए हैं और अब इनके परिणाम आने भी शुरू हो गए हैं.

एक बिजनेस टीवी चैनल के कार्यक्रम में अश्विनी वैष्‍णव ने कहा कि सरकार की योजनाओं और कदमों को विपक्ष भले ही जुमलेबाजी बताता हो, लेकिन सरकार इनको लेकर गंभीर है. यही कारण है कि पिछले आठ सालों में उठाए गए कदमों का परिणाम अब दिखने लगा है. बुलेट ट्रेन को लेकर उन्‍होंने कहा कि बुलेट ट्रेन चलाने का काम तेजी से चल रहा है और देश की पहली बुलेट ट्रेन वर्ष 2026 में चल सकती है.


रेलवे नहीं बढ़ाएगा किराया
रेल मंत्री ने कहा कि लंबे समय से रेलवे ने किराए में बढ़ोतरी नहीं की है. यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए फिलहाल सरकार का किराये में इजाफा करने का कोई इरादा नहीं है. उन्‍होंने कहा कि भारतीय रेलवे को मजबूती देने के लिए कई उपायों पर काम चल रहा है. इनके परिणाम भी जल्‍द ही सामने आएंगे और एक साल में रेलवे का नफा-नुकसान ब्रेक-इवन पर होगा. अश्विनी वैष्‍णव ने कहा कि स्टार्टअप्स के मामले में भारत पूरी दुनिया में पहले स्‍थान पर है. मोदी सरकार स्‍टार्टअप्‍स को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है. यही नहीं सरकार इन्‍हें मजबूती प्रदान करने में भी जुटी है.

सेमीकंडक्‍टर का भी होगा निर्माण
रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने कहा कि भारत में आने वाले दो-ढ़ाई वर्षों में सेमीकंडक्टर का उत्पादन होने लगेगा है. देश के लिए यह एक बहुत बड़ी पहल है. सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में पूरी दुनिया में मशहूर बेल्जियम की एक संस्था ने भी भारत के सेमीकंडक्टर प्रोग्राम को सराहा है और इस संस्‍था से हमें सहायता भी मिल रही है.

Share:

  • बार-बार उबासी आती है तो ना करें नजरअंदाज, हो सकती हैं ये दिक्कतें

    Sat Jun 25 , 2022
    डेस्क: आमतौर पर उबासी थकान की वजह से होती है. जो एक तरह की शारीरिक प्रक्रिया है. ज्यादातर उबासी तब और भी ज्यादा आती है, जब आप इसके बारे में पढ़ रहे होते हैं या दूसरों को उबासी लेते देख रहे होते हैं. उबासी आने के कारण कई हो सकते हैं. जो बहुत सी स्वास्थ्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved