बड़ी खबर

5G सर्विस कब से आपको मिलने लगेगी, कितना बढ़ेगा मंथली खर्च? पढ़ें- हर सवाल का जवाब


नई दिल्ली: 5G स्पेक्ट्रम नीलामी शुरू हो गई है. Jio, Vi और Airtel ने इसमें हिस्सा लिया है. तीनों टेलीकॉम कंपनियों के अलावा अडानी की Adani Data Networks भी नीलामी में शामिल हुई है. वैसे तो इनका सीधा मुकाबला नहीं है, लेकिन स्पेक्ट्रम की कीमत पर इसका असर पड़ सकता है. वहीं एक आम यूजर के लिए 5G के क्या फायदे हैं, इस पर तो काफी बात हुई है. बतौर यूजर 5G सर्विस इस्तेमाल करने के लिए आपको कितने पैसे खर्च करने होंगे? यह एक बड़ा सवाल है. अभी तक 5G सर्विस के प्लान्स और प्राइसिंग का ऐलान नहीं हुआ है. नीलामी खत्म होने और रोलआउट के बाद कंपनियां इसे लेकर डिटेल्स देंगी.

कब तक मिलेगी 5G सर्विस?
वैसे तो कोई तय तारीख का ऐलान नहीं हुआ है. मगर कयासों की बात करें तो अक्टूबर तक सर्विस लाइव हो जाएगी. टेलीकॉम कंपनियां पहले ही 5G के टेस्ट बैंड पर स्पीड टेस्ट कर चुकी हैं. नीलामी पूरी होने और स्पेक्ट्रम अलॉट होने के बाद यूजर्स को यह सर्विस मिलेगी. अनुमान है कि अक्टूबर तक आम यूजर्स के लिए सर्विस लॉन्च हो जाएगी.


4G के लिए कितना खर्च करना होता है?
डेली 2GB डेटा वाला जियो का 84 दिनों का प्लान फिलहाल 719 रुपये में आता है. वहीं एयरटेल का प्लान 839 रुपये में आता है. 719 रुपये में वोडाफोन-आइडिया का भी प्लान आता है, जिसमें यूजर्स को 1.5GB डेली डेटा मिलता है. तीनों ही प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS के बेनिफइट्स भी मिलेंगे. कुछ एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी हैं, जो सभी ब्रांड्स के अलग है.

5G में कितना खर्चा होगा?
5जी सर्विस के लिए कितना खर्च होगा? इसकी सही जानकारी फिलहाल नहीं है. मगर टेलीकॉम कंपनियों की मानें तो इस सर्विस के लिए 4G के मुकाबले बहुत ज्यादा पैसे नहीं खर्च करने होंगे. एयरटेल के CTO Randeep Sekhon ने भारत में 5G की प्राइसिंग को उदाहरण से समझाने की कोशिश की थी. उन्होंने बताया था कि दूसरे मार्केट्स जहां 5G सर्विस उपलब्ध है, वहां कंज्यूमर्स को 4G के मुकाबले कोई प्रीमियम चार्ज नहीं देना पड़ता है. यानी 5G सर्विस के लिए आपको बहुत ज्यादा पैसे नहीं खर्च करने होंगे. हां, यह 4G के मुकाबले थोड़ी महंगी जरूर होगी, लेकिन प्रीमियम प्राइसिंग पर नहीं आएगी.

Share:

Next Post

हटा विकासखंड की 56 ग्राम पंचायतों में एक साथ हुई उप सरपंच की निर्वाचन कार्यवाही

Tue Jul 26 , 2022
हटा। हटा विकासखण्ड की 56 ग्राम पंचायतों में एक साथ उपसरपंच के निर्वाचन की कार्यवाही संबंधी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित की गई जिसमें कहीं-कहीं निर्विरोध तो अनेक ग्राम पंचायतों में मतदान द्वारा उपसरपंच का निर्वाचन कराया गया जो शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन हुआ। हरदुआ सड़क में आरम्भ में कुछ तनाव की स्थिति निर्मित हुई […]