img-fluid

फोन पर बात करने के लिए किस साइड वाले कान का इस्तेमाल करना सही? जानें क्‍या कहती है रिसर्च

September 08, 2025

नई दिल्‍ली । स्मार्टफोन (smaartaphon) का इस्तेमाल हर किसी के लिए जरूरी हो गया है. यह दैनिक जीवन की जरूरत बन गया है. फोन के इस्तेमाल को लेकर पिछले कुछ सालों में कई तरह की स्टडीज़ (studies) सामने आई हैं. किसी ने कहा कि फोन के इस्तेमाल से कैंसर (cancer) हो सकता है तो कोई बताती है कि इसके रेडिएशन से इंसानों समेत पशु-पक्षियों को बड़ा खतरा है. यह तो सभी जानते हैं कि फोन ज्यादा इस्तेमाल करने का आंखों (eyes) पर बुरा असर पड़ता है.

लेकिन, फोन के इस्तेमाल में आंखों के साथ-साथ कानों का भी काफी यूज होता है. शायद इस ओर कभी आपका ध्यान न गया हो, लेकिन दुनिया के कुछ शोधकर्ता इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि फोन सुनने के लिए कौन-सा कान (लेफ्ट या राइट) इस्तेमाल करना चाहिए.


ज्यादातर लोग करते हैं इस कान का इस्तेमाल
फोन पर बात करने के लिए ज्यादातर लोग दाएं कान (Right ear) का ही इस्तेमाल करते हैं. एक रिसर्च के अनुसार, दाएं कान से फोन सुनना सीधा दिमाग (straight minded) पर असर करता है, जिससे आप छोटी-छोटी बातों पर परेशान हो सकते हैं. रिसर्च के अनुसार, फोन पर बात करने के लिए जब हम कान का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे निकलने वाली रेडिएशन ब्रेन पर ज्यादा असर डालती है. इसलिए फोन पर बात करते वक्त बाएं कान (Left ear) का भी इस्तेमाल करना चाहिए.

ब्लड-ब्रेन बैरियर को पहुंचता है नुकसान
हालांकि, इस बात को साबित करने के लिए कि फोन कॉल के लिए बाएं कान का इस्तेमाल करना सुरक्षित है या दाएं कान का, कोई पर्याप्त सबूत नहीं है. फिनलैंड साइंटिस्ट एंड न्यूक्लियर सेफ्टी अथॉरिटी (Finland Scientist and Nuclear Safety Authority) के एक अध्ययन में कहा गया था कि जब हमारी कोशिकाएं फोन के संपर्क में आती हैं तो इससे ब्लड-ब्रेन बैरियर को नुकसान पहुंचता है. इंसानी शरीर में ब्लड-ब्रेन बैरियर को सेफ्टी बैरियर के रूप में भी जाना जाता है. यह रक्त के खतरनाक पदार्थों को दिमाग में प्रवेश करने से रोकता है. हालांकि, यह अध्ययन इस बात की व्याख्या नहीं कर पाया कि फोन पर बात करते समय किस कान का इस्तेमाल किया जाना चाहिए.

किस कान का करना चाहिए इस्तेमाल
अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन के जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन में बताया गया है कि लगभग 80 प्रतिशत लोग फोन पर कॉल करते समय अपने दाहिने कान का ही इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि हमारे दिमाग का बायां हिस्सा ज्यादा एक्टिव होता है. फोन पर बात करते वक्त आपके लिए जरूरी है कि फोन को एक कान से दूसरे की तरफ बदलते रहें. फोन पर बात करने के लिए हमेशा दोनों कानों का इस्तेमाल करना चाहिए.

Share:

  • सोमवार का राशिफल

    Mon Sep 8 , 2025
    युगाब्ध-5126, विक्रम संवत 2082, राष्ट्रीय शक संवत-1947 सूर्योदय 05.58, सूर्यास्त 06.15, ऋतु – शरद आश्विन कृष्ण पक्ष प्रतिपदा, सोमवार, 08 सितम्बर 2025 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :– यात्रा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved