
कन्नूर (Kannur) के सरकारी चिकित्सकीय कॉलेज के चिकित्सकों ने 40 वर्षीय महिला की श्वसन प्रणाली (respiratory system) से पिछले करीब 25 साल से अटकी एक छोटी सीटी को बाहर निकाला है । महिला की श्वसन प्रणाली (respiratory system) में किसी बाहरी वस्तु की मौजूदगी की आशंका थी। महिला लंबे समय से खांसी की समस्या से परेशान थी। उसे खासकर सर्दी के मौसम में यह समस्या बढ़ जाती थी, जिसके कारण वह चिकित्सक के पास गई थी। महिला जब किशोरी थी, तब उसने गलती से सीटी निगल ली थी और करीब दो दशक से अधिक समय से वह लगातार खांसी की समस्या से जूझ रही थी।
खांसी की समस्या से जूझ रही थी
चिकित्सकों ने बताया कि कन्नूर (Kannur) जिले के मत्तानूर (Mattanur) की रहने वाली महिला को एक निजी क्लीनिक के चिकित्सक ने मंगलवार को सरकारी चिकित्सकीय कॉलेज रेफर किया था। चिकित्सक को महिला की श्वसन प्रणाली (respiratory system) में किसी बाहरी वस्तु की मौजूदगी की आशंका थी। महिला लंबे समय से खांसी की समस्या से परेशान थी। उसे खासकर सर्दी के मौसम में यह समस्या बढ़ जाती थी, जिसके कारण वह चिकित्सक के पास गई थी।

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved