मनोरंजन

कौन हैं ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’?, जिनकी बायोपिक में नज़र आएंगी Alia Bhatt

अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म है ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को लेकर चर्चा मे हैं। संजय लीला भंसाली निर्देशित यह फिल्म हुसैन जैदी की किताब माफिया क्वींस ऑफ मुंबई पर आधारित है। इस फिल्म में आलिया (Alia Bhatt) माफिया क्वीन (Mafia Queen) गंगूबाई काठियावाड़ी के किरदार मे नजर आयेंगी। लेकिन क्या आप जानते है कि कौन है ये ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, जिसकी कहानी को आलिया भट्ट (Alia Bhatt)  पर्दे पर अपने अभिनय से जीवंत करने जा रही है। आइये आपको बताते है ‘गंगूबाई काठियावाड़ी के बारे में ।



गंगूबाई का असली नाम गंगा हरजीवनदास काठियावाड़ी (Harjivan Das Kathiawadi) था। उनका जन्म गुजरात (Gujarat) के काठियावाड़ में हुआ था और वह वहीं पली-बढ़ीं। वह बचपन से ही अभिनेत्री बनने के ख्वाब देखा करती थी। लेकिन किसे पता था कि फिल्मों में अभिनय करने का सपना देखने वाली इस लड़की की असल जिंदगी ही फिल्मी बन जायेगी।

16 साल की उम्र में गंगूबाई (Gangubai) को अपने पिता के एकांउटेंट (Accountant) रमणीकलाल से प्यार हो गया और वह रमणीकलाल के साथ शादी कर के एक दिन घर से भाग गई। लेकिन उस आदमी ने उन्हें धोखा दिया और 500 रूपये में मुंबई के कमाठीपुरा में बेच दिया। इस घटना के बाद गंगूबाई अपने परिवार के पास वापस भी नहीं जा सकती थी। पति के इस धोखे और सौदेबाजी से गंगूबाई टूट गई और उन्होंने हालात से समझौता कर लिया और बतौर सेक्स वर्कर (Sex Worker) काम करने लगीं। इस दौरान करीम लाला की गैंग के एक सदस्य ने गंगूबाई के साथ बलात्कार (Rape) किया। जिसके बाद गंगूबाई इंसाफ की मांग के लिए गंगूबाई करीम लाला से मिलीं और उन्हें अपने साथ हुई इस घटना से अवगत कराया। जिसके बाद करीम लाला ने गंगूबाई को सुरक्षा देने का वादा किया।

गंगूबाई (Gangubai) ने भी करीम लाला को राखी बांधकर अपना भाई बना लिया। करीम लाला की बहन होने के चलते जल्दी ही कमाठीपुरा की कमान गंगूबाई के हाथ में आ गई और वह देखते -देखते ही माफिया क्वीन बन गई। 1960 और 1970 के दशक में गंगूबाई का कमाठीपुरा में काफ़ी नाम रहा। कहा जाता है कि गंगूबाई किसी भी लड़की को उसकी बिना मर्जी के कोठे में नहीं रखती थीं। वह अन्य सेक्स वर्कर्स के लिए मां की तरह थीं। वह इस काम से जुड़ीं महिलाओं की सुरक्षा के लिए भी काफ़ी सजग थीं। उन्होंने उन महिलाओं के साथ हुए अन्याय के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई और उन लोगों के ख़िलाफ़ भी क़दम उठाए, जिन्होंने इन महिलाओं का शोषण किया था।

गंगूबाई (Gangubai) के संपूर्ण जीवन को पर्दे पर देखना दिलचस्प होगा। फिल्म में गंगूबाई (Gangubai) की जिंदगी से जुड़े और भी कई पहलुओं को दिखाया जायेगा। संजय लीला भंसाली और जयंतीलाल गोयल द्वारा निर्मित फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी इसी साल 30 जुलाई 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Share:

Next Post

Kangana Ranaut की थलाइवी' 23 अप्रैल को आएगी सिनेमाघरों में

Fri Feb 26 , 2021
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की आगामी फिल्म ‘थलाइवी’ काफी समय से चर्चा में है। यह फिल्म तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री ‘जयललिता’ (Jayalalithaa)की बायोपिक है। फिल्म में जयललिता (Jayalalithaa) का किरदार कंगना रनौत निभा रही हैं। फिल्म में एमजीआर का किरदार साउथ फिल्मों के अभिनेता अरविन्द स्वामी निभा रहे हैं। काफी समय से चर्चा में बनी […]