• img-fluid

    थोक महंगाई दर जून में 1.81 फीसदी घटी, लेकिल खद्य पदार्थ महंगे

  • July 14, 2020

    नई दिल्‍ली। महंगाई के र्मोचे पर राहत देने वाली खबर आई है। थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित महंगाई दर जून में 1.81 फीसदी घट गई है। इससे पहले मई में ये 3.21 फीसदी घटी थी। महंगाई दर में ये गिरावट मई महीने में ईंधन और बिजली की कीमतों में तेज गिरावट की वजह से आई है, हालांकि इस दौरान खाने-पीने की चीजें महंगी हुईं है।

    वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक मार्च महीने में थोक महंगाई दर एक फीसदी थी, लेकिन मई में ये -3.21 पर आ गई, जबकि पिछले साल मई में ये दर 2.97 फीसदी था। मंत्रालय की यहां जारी विज्ञप्ति में कहा गया डब्ल्यूपीआई के मासिक आंकड़ों पर आधारित महंगाई दर जून 2020 में 1.81 फीसदी घटी है, जबकि पिछले वर्ष के इसी महीने के दौरान 2.02 फीसदी थी। वहीं, जून के दौरान खाद्य पदार्थों की महंगाई दर 2.04 फीसदी रही, जबकि मई में ये दर 1.13 फीसदी थी।

    मंत्रालय की ओर से जारी आांकड़ों के मुताबिक ईंधन और बिजली समूह के सूचकांक में 13.60 फीसदी की गिरावट रही। हालांकि, इससे पिछले महीने मई में इस समूह में 19.83 फसदी की गिरावट थी। वहीं, विनिर्मित उत्पादों की यदि बात की जाए तो जून में इनकी महंगाई दर 0.08 फीसदी रही, जबकि मई में इनमें 0.42 फीसदी की गिरावट आई थी। इसके अलावा मंत्रालय ने कहा है कि अप्रैल की थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर 1.57 फीसदी रही है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    जर्मनी के स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना की दूसरी लहर की चेतावनी दी

    Tue Jul 14 , 2020
    ई दिल्ली। जर्मनी के स्वास्थ्यमंत्री जेंस स्पैह्न ने गर्मियों की छुट्टियों के मौसम में कोरोना की दूसरी लहर की चेतावनी दी है। साथ ही उन्होंने कोरोना को लेकर नागरिकों से सुरक्षात्मक उपायों को बनाए रखने का आग्रह किया। स्पैह्न ने कहा कि अन्य देशों की अपेक्षा जर्मनी में संक्रमितों की संख्या कम है लेकिन हमें […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved