नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद ( UN Human Rights Council ) में भारत ने एक अहम फैसला लिया है। भारत ने चीन, पाकिस्तान और चार अन्य देशों के साथ मिलकर ईरान में प्रदर्शनों पर हुई कार्रवाई की निंदा करने वाले एक प्रस्ताव के खिलाफ वोट किया। इस प्रस्ताव में ईरान में चल रहे विरोध प्रदर्शनों पर कार्रवाई की निंदा की गई थी और एक फैक्ट फाइंडिंग मिशन (fact-finding mission) का कार्यकाल दो साल के लिए बढ़ा दिया गया था। इस मिशन को पिछले महीने हुई प्रदर्शनों की जांच करने का अधिकार दिया गया था।
ईरान ने भारत को कहा थैंक्यू
यह ध्यान देने वाली बात है कि जब 2022 में यह फैक्ट फाइंडिंग मिशन स्थापित की गई थी, तब भारत ने इसके खिलाफ वोट नहीं किया था, बल्कि वोटिंग से परहेज किया था। ईरान के राजदूत मोहम्मद फथली ने भारत को उसके ‘सिद्धांतवादी और दृढ़ समर्थन’ के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि यह समर्थन ‘अनुचित और राजनीतिक रूप से प्रेरित प्रस्ताव का विरोध’ करने में भी शामिल था। राजदूत ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि भारत का यह रुख न्याय, बहुपक्षवाद और राष्ट्रीय संप्रभुता के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved