img-fluid

पति की खातिर भालुओं से भिड़ गई पत्नी! जान पर खेलकर बचाई जिंदगी

June 30, 2025

सिंगरौली: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली जिले (Singrauli District) में एक पत्नी (Wife) ने अर्द्धांगिनी होने का फर्ज निभाया है, साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए महिला ने अपने पति (Husband) को बचाने के लिए खूंखार भालुओं (Dreaded Bears) से भिड़ गई. दरअसल जिले के लंघाडोल क्षेत्र के डीगवाह गांव के जंगल मे रविवार (29 जून) को डिगवाह निवासी जागबली सिंह अपनी पत्नी के साथ डोरी बीनने के लिए गए हुए थे.

जहां जागबली सिंह पर भालुओं ने अचनाक हमला कर दिया था. महिला ने अपने पति को बचाने के लिए भालुओं पर पत्थर बरसाना शुरू किए. वह दूर से भालुओं पर पत्थर फेंकने लगी, जिसके बाद सभी भालू पीछे हटने को मजबूर हो गए. वहीं भालुओं के हमले से महिला का पति घायल हो गया है. जिसे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


अपनी जान की परवाह किये बगैर महिला ने बड़ी ही सूझबूझ से भालुओं पर पत्थर फेंकना शुरू किए. आखिरकार चारों भालुओं को भगाने पर मजबूर कर दिया. इतना ही नही महिला ने चिल्लाते हुए आस पास के लोगों को आवाज दी. महिला की आवाज सुनकर गांव के लोग भी जुट गए और आनन फानन में महिला के पति को अस्पताल ले गए. फिलहाल उसका इलाज जारी है. डॉक्टरों ने बताया कि जख्म काफी गहरे हैं. इन्हें भरने में काफी समय लग सकता है. घटना के बाद गांव में दहसत का माहौल है. तो वहीं दूसरी ओर गांव के लोग महिला की वाहवाही कर रहें है और उसकी मिसाल भी दे रहें है.

Share:

  • राजा रघुवंशी हत्याकांड में SIT का शिकंजा, रतलाम में ज्वेलरी बरामद

    Mon Jun 30 , 2025
    इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) के बहुचर्चित राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi )हत्याकांड मामले में SIT टीम ने आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है. राजा के भाई विपिन रघुवंशी (Vipin Raghuvanshi) से भी सोनम (Sonam) को दिए गए गहनों (Jewelry) को लेकर पूछताछ की गई. दरअसल इंदौर से जुड़े चर्चित […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved