img-fluid

क्या राज्यसभा चुनाव में दावेदारी पेश करेंगे कमल हासन?

May 28, 2025

चेन्नई. द्रमुक (DMK) ने आगामी राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha elections) के लिए उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। इसके तहत सलमा, एडवोकेट पी. विल्सन और एसआर शिवलिंगम को राज्यसभा चुनाव के लिए दावेदार बनाया गया है। पहले के समझौते के तहत एक सीट कमल हासन की पार्टी मक्कल निधि मय्यम को आवंटित की गई है। अब देखना होगा कि अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन (Kamal Haasan) खुद राज्यसभा जाते हैं या फिर अपनी पार्टी से किसी और को मौका देते हैं।


द्रमुक और एमएनएम में क्या हुई थी डील?
2024 के लोकसभा चुनावों से पहले तमिलनाडु में डीएमके के नेतृत्व वाले गठबंधन में मक्कल निधि मैयम के औपचारिक रूप से शामिल होने के बाद कमल हासन को या तो एक लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने या चुनाव के बाद राज्यसभा की सीट का विकल्प दिया गया था। हालांकि, 70 वर्षीय कमल हासन ने लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था।

तमिलनाडु विधानसभा का मौजूदा संख्याबल
तमिलनाडु विधानसभा में मौजूदा संख्याबल के मुताबिक, द्रमुक के पास 134 विधायक हैं। पार्टी को छह राज्यसभा सीटों में से चार मिलने की उम्मीद है। शेष दो सीटें एआईएडीएमके के पास जाने की संभावना है, जिसने फिर से भाजपा से हाथ मिलाया है।

मतदान 19 जून को होगा, उसी शाम को मतगणना की जाएगी
इससे पहले चुनाव आयोग ने आठ राज्यसभा (उच्च सदन) सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनावों की तारीख का एलान कर दिया था। असम के दो और तमिलनाडु के छह राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल जून और जुलाई में समाप्त होने की वजह से चुनाव कराए जा रहे हैं। चुनाव आयोग ने सोमवार को द्विवार्षिक चुनाव की घोषणा की थी। मतदान 19 जून को होगा, उसी शाम को मतगणना की जाएगी। द्विवार्षिक चुनाव के लिए अधिसूचना 2 जून को जारी की जाएगी।

तमिलनाडु के छह सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा
असम से बीरेंद्र प्रसाद बैश्य (भाजपा) और मिशन रंजन दास (भाजपा) का कार्यकाल 14 जून को समाप्त हो रहा है। इसी तरह तमिलनाडु के छह सदस्यों अंबुमणि रामदास (पीएमके), एन. चंद्रशेखरन (एआईएडीएमके), एम. शानमुगम (डीएमके), पी. विल्सन (डीएमके) और वाइको (एमडीएमके) का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है।

राज्यसभा चुनाव से जुड़ी अहम तारीखें

अधिसूचना जारी होने की तारीख- 2 जून 2025
नामांकन की अंतिम तिथि- 9 जून 2025
नामांकन की जांच- 10 जून 2025
नाम वापसी की अंतिम तिथि- 12 जून 2025
मतदान की तारीख- 19 जून 2025
मतगणना- 19 जून 2025, शांम पांच बजे
प्रक्रिया पूरी करने की अंतिम तिथि- 23 जून 2025

Share:

  • एक आधार पर 100 लोगों को बांटा राशन, बरेली-आगरा और मेरठ में कैसे हुआ खाद्यान्न घोटाला

    Wed May 28 , 2025
    डेस्क: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली, आगरा और मेरठ (Bareilly, Agra and Meerut) मंडलों में बहुचर्चित खाद्यान्न घोटाले (Foodgrain Scam) की परतें अब खुलने लगी हैं. इस घोटाले की जांच कर रही सीआईडी (CID) ने सनसनीखेज खुलासे किए हैं. इसमें बताया है कि यह जालसाजी राशन डीलरों (Ration Dealers) से लेकर डीएसओ (DSO) और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved